छत्तीसगढ युवा कांग्रेस ब्रेकिंग: ठाकुर ॠषभ सिंह राजपूत का नाम हुआ नॉमिनेट तो निर्विरोध होगा चुनाव

Screenshot_20220502-230555_Gallery.jpg

रायपुर 02 मई 2022:- ठाकुर ॠषभ सिंह राजपूत का नाम हुआ नॉमिनेट तो निर्विरोध होगा चुनाव । छत्तीसगढ़ में चल रही युवा कांग्रेस की चुनाव में बेमेतरा विधानसभा के युवा नेता ठाकुर ऋषभ सिंह राजपूत का नाम नहीं हुआ नॉमिनेट NSUI से अपने राजनीति की शुरुआत कर दुर्ग विश्वविद्यालय व बेमेतरा जिला कांग्रेस में अपनी अलग पहचान बनाने वाले ऋषभ सिंह ने खुद नहीं भरा युवा कांग्रेस के चुनाव में नामांकन बेमेतरा जिला के अध्यक्ष प्रत्याशी सौरभ पवार लड़वाना चाहते थे।ऋषभ सिंह को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव युवा नेता ऋषभ सिंह की पकड़ बेरला ब्लॉक में आने वाले हर एक गाँव में बहुत ही अच्छी है हर गाँव में ऋषभ सिंह की बनायी हुई टीम [ टीम सिंहदेव ] लगातार लोगों की मदत करने में आगे आती रहीं है टीम सिंहदेव में युवा पीढ़ी का रुझान काफ़ी हद तक नजर आता है बेरला ब्लॉक में युवाओं से खास सम्बंध बना कर रखने वाले कांग्रेसी नेता ऋषभ सिंह अपने क्षेत्र के हर व्यक्ति से बहुत ही मिलनसार है बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना व महिला शक्ति के लिए कार्य करना ऋषभ सिंह की राजनीति की पहली सबसे महत्वपूर्ण विषयों में रहीं है ।

ऋषभ सिंह राजनीति के गुरु मंत्री टीएस सिंहदेव व बेमेतरा विधायक आशीष कुमार छाबड़ा है ऋषभ सिंह ने राजनीति की शुरुआत दोनो नेताओ के मर्गदर्शन में किया और दोनो नेताओ के करीबी कांग्रेस नेताओ में भी गिने जाते है ऋषभ सिंह । ऋषभ सिंह के टीम में उनके चुनाव ना लड़ने से थोड़ी नाराज़गी जरूर हुई पर सभी को एक उमीद भी है की चुनाव के बाद कुछ बडा बदलाव और किसी अच्छे पद में बैठेंगे ऋषभ सिंह.


scroll to top