भिलाईनगर। हुडको स्थित कालीबाड़ी में माँ काली की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 4 से 6 मई तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। साथ ही सांस्कृतिक आयोजन के तहत 5 मई की शाम 7.30 बजे से कोलकाता की जी सारेगामा फेम शम्पा बिश्वास द्वारा बाउल गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
आयोजन के तहत 4 मई को सुबह 7 बजे पूर्ण घाट उत्थापन के लिए शिवनाथ नदी तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। सुबह 9.15 बजे अतिथियों व रामकृष्ण मिशन के स्वामी जी महाराज द्वारा द्वारोन मोछोन, सुबह 10 बजे माँ काली की महा शक्तिभिषेक सहित रुद्राभिषेक व नवग्रह महाभिषेक, दोपहर 3 बजे शांति जल अभिसिंचन एवं पंचामृत वितरण, शाम 7 बजे संध्या महाआरती, शाम 7.30 बजे से भजन कीर्तन एवं जेएमसी बैंड द्वारा कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया है।
5 मई की सुबह 8.30 बजे माँ काली सहित अन्य देवी देवताओं की घट प्रतिष्ठापना, शांति यग्ना एवं नित्या पूजा, दोपहर 12 बजे होम यज्ञ, 3 बजे शांति जल अभिसिंचन सहित प्रसाद वितरण, शाम 7 बजे संध्या महाआरती, 7.30 बजे भजन कीर्तन एवं बाउल गीतों की प्रस्तुति होगी।
6 मई की सुबह 8 बजे 108 मंगल कलश स्थापना के साथ ही मां कॉली की महा शक्तिभिषेक, पुष्पांजलि व मध्यान आरती के साथ ही रुद्रभिषेक एवं विशेष पूजा अर्चना, दोपहर 3.30 बजे शांतिजल अभिसिंचन एवं आशीर्वाद, प्रसाद वितरण, शाम 5.30 बजे भजन-कीर्तन, शाम 7 बजे संध्या महाआरती, शाम 7.30 बजे भोग प्रसाद वितरण के साथ ही सांस्कृतिक आयोजन के तहत हुडको भिलाई की कलाकारों द्वारा प्रस्तुती दी जाएगी।
आयोजन को सफल बनाने बैठक की गई। इस दौरान एसडी जोआद्दार अध्यक्ष, रुपक दत्ता महासचिव, तामल दास कोषाध्यक्ष, प्रदीप चक्रबर्ती प्रमुख सलाहकार, श्यामल रॉय सलाहकार, निताई चक्रबर्ती मंदिर पूजारी, बबलू बिश्वास, अरुप सेनगुप्ता, संजय मुखर्जी, संजय गुहा, संदीप दत्ता, तमल दास, सुब्रत सरकार, देबाशीश मजुमदार, मानस कर, सुदीप दास आदि उपस्थित थे। यह जानकारी सुभांकर रॉय ने दी।