बलरामपुर 03 मई 2022:- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के जिला बलरामपुर रामानुजगंज दौरे को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान) विवेकानंद सिन्हा एवं पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा अजय कुमार यादव द्वारा थाना सामरी पाठ अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग, बन्दरचुआ, एवम भुताही मोड़ पहुंच कर भुताही मोड़ में बन रहे पुलिस व सीआरपीएफ ज्वाइंट टास्क फोर्स कैंप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान विवेकानंद सिन्हा द्वारा कहा गया कि भुताही मोड़ में पुलिस सीआरपीएफ का जॉइंट टास्क फोर्स कैंप खुलने से नक्सलियों के विरुद्ध चलाये अभियान को और गति मिलेगी। कैंप का निर्माण होने से इस सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का आवागमन होता रहेगा। जिससे निश्चित ही प्रतिहिंसा से ग्रसित क्षेत्रों में पुलिस गतिविधि को बढ़ाने में मदद मिलेगी तथा सही दिशा में कार्य करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान विवेकानंद सिन्हा द्वारा जवानों को कहा गया कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का जिला बलरामपुर रामानुजगंज के दौरे के दौरान पूर्ण सजगता के साथ हमे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो।भुताही मोड़ कैंप में तैनात जवानों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान द्वारा बाटी गई चॉकलेट बिस्किट व मिठाईयां, तथा बड़ा खाना के लिए दी गई राशि पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान विवेकानंद सिन्हा एवं पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा भुतही मोड़ कैंप में तैनात जवानों को उनके उत्साहवर्धन हेतु चॉकलेट बिस्किट एवं मिठाईयां बांटी गई एवं जवानों को बड़ा खाना कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल ऑपरेशन द्वारा राशि भी दी गई।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अजय यादव द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात जवानों से कहा गया कि आपकी लगन मेहनत सेवा भावना बहुत ही प्रेरणादायक है, हमपर आमजन का विश्वास कम नहीं होना चाहिए इसी उद्देश्य के साथ हमें साथ मिलकर कार्य करना है, निश्चित ही इस क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां सहित अन्य कारकों से आप सभी परिचित हैं, भुताही सीआरपीएफ कैंप का निर्माण होने से हम निश्चित ही नक्सली गतिविधियों को खत्म करने की ओर अग्रसर होंगे। पिछले कुछ वर्षों में प्रतिहिंसा की गतिविधियां कम हुई है और हमने शांति स्थापित करने में सफलता पाई है। उन्होंने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें अपने-अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने और एक दूसरे की मदद करते हुए उनका हाथ थामें।
इसके उपरांत पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव द्वारा मुख्यमंत्री के जिला बलरामपुर में दौरा/ भ्रमण के सुरक्षा दृष्टिगत रखते हुए रामानुजगंज, राजपुर, कुसमी, सामरी, बरियों पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं सुरक्षा व्यवस्था में उपलब्ध संसाधनों का गहन जांच करते हुए जवानों को अपने ड्यूटी स्थल पर रवाना होने के लिए आदेश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अजय कुमार यादव, पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल साकेत सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक नक्सल ऑपरेशन राजेंद्र दास, कमांडेंट 62BN प्रमोद कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम एवं सीआरपीएफ तथा पुलिस के अधिकारी व जवान उपस्थित थे।