भिलाई नगर 04 मई 2022 :- . घासीदास नगर में राष्ट्र और राज्य की शांति व खुशहाली के लिए सतचंडी महायज्ञ और संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। 3 मई से 11 मई तक आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर कलश यात्रा के साथ की गई। यह कलश यात्रा पंच दर्शन शीतला शिव शक्ति मंदिर घासीदास नगर से शुरू हुई और वार्ड की अलग-अलग गलियों से होते हुए मंदिर में ही समाप्त हुई। कलश यात्रा के साथ ही आयोजन की शुरूआत की गई। आयोजनकर्ता की ओर से देवदास साहू और पंचम साहू ने बताया कि संगीत मय भागवत कथा आयोजन बुधवार 4 मई से शुरू होगा। पहले दिन बलौदाबाजार जिले के भाटापारा से आए कथा वाचक पंडित रामकृष्ण शास्त्री जी महाराज गौकरण, शुकदेव जन्म की कथा सनाएंगे। इसके बाद अगले दिन 5 मई को परीक्षित जन्म, सृष्टी रचना, बाराह अवतार की कथा होगी। 6 मई को ध्रुवचरित्र, नरसिंह अवतार, 7 मई को वामन अवतार, रामजन्म और कृष्ण जन्म की कथा सुनाई जाएगी। 8 मई को बाललीला कथा और रुखमणी विवाह की कथा होगी। 9 मई को सुदामा चरित्र और 10 मई को परीक्षित मोक्ष की कथा के साथ ही आयोजन का समापन होगा। कथा आयोजन शाम पांच बजे से होगा। आयोजक मंडल ने सभी लोगों से कथा में आने की अपील की है।
11 मई तक होगा सतचंडी महायज्ञ
संगीत मय भागवत कथा के साथ ही मंदिर प्रांगण में 3 से 11 मई तक सतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 3 मई को गणेश पूजा, पंचाग पूजा, जलयात्रा और मंडप प्रवेश का आयोजन हुआ। 4 मई को वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया व चतुर्थी को यज्ञ मंडप में देवी देवताओं का आह्वाहन कर यज्ञ में होम शुरू किया जाएगा। यह होम आहुति 11 मई तक चलेगी। 11 मई को अंतिम दिन यज्ञ में पूर्ण आहुति का कार्यक्रम संपन्न होगा। अज्ञ में आहुति देने का समय सुबह 8 से 11 बजे तक और दोपहर 12 से तीन बजे तक होगा।