नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के द्वारा जिला पुलिस कार्यालय के शाखा प्रभारियों एवं समस्त स्टॉफ की मीटिंग लेकर दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश… लंबित शिकायतों, जाँच, लंबित विभागीय जाँच एवं लंबित पत्रों का तत्काल निराकरण करने दिये निर्देश

IMG-20220504-WA0253.jpg


अधि./कर्मचारियों के वेलफेयर से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के दिये निर्देश
कार्यालय की साफ-सफाई, रिकार्ड अद्यतन रखने एवं आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु दिये निर्देश
जशपुर। 4 मई 2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल द्वारा कार्यालय के अधि./कर्मचारियों की मीटिंग ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधि./कर्मचारियों से संक्षिप्त परिचय प्राप्त कर उनके शाखा से संबंधित समस्त कार्य की जानकारी ली गई।


पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधि./कर्मचारियों को अपने शाखा का रिकार्ड अद्यतन रखने के निर्देश दिये गये, लंबित शिकायत जॉंच, लंबित विभागीय जॉंच, प्राथमिक जांच एवं लंबित पत्रों का तत्काल निराकरण करने हेतु संबंधित को निर्देश दिये गये। फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों के वेलफेयर से संबंधित कार्य जैसे-जी.पी.एफ./डी.पी.एफ. आहरण, अवकाश आवेदन पत्रों का निराकरण एवं वरिष्ठ कार्यालयों के पत्र को अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। माननीय उच्च न्यायालय में जवाबदावा समय में पेश करने, समंस ,वारंट की तामिली प्रतिशत बढ़ाने, सर्विस बुक संधारण उचित तरीके से करने निर्देशित किए। पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन शीघ्र भेजने,तथा कार्यालय में सामंजय बनाकर कार्य करने हेतु कहा गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन, मुख्य लिपिक सेलेस्टिन्न बड़ा, स्टेनो रामानंद बहिदार एवं समस्त कार्यालयीन शाखा के अधि./कर्मचारी उपस्थित रहे।


scroll to top