अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद, महिला प्रकोष्ठ दुर्ग द्वारा भगवान परशुराम जी के अवतण दिवस मनाया गया

IMG-20220504-WA0558.jpg


दुर्ग। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद, महिला प्रकोष्ठ दुर्ग द्वारा भगवान श्री विष्णु जी के छठें अवतार जमदग्नि नंदन भगवान श्री परशुराम जी के अवतण दिवस पर परिषद की अध्यक्षा पंडित प्रीति दुबे के निवास स्थान द्वारिकापुरी पोटियाकला दुर्ग में परिषद के सभी सदस्यों की उपस्थिति और सहयोग से पूजन, आरती व परिषद के 7 सूत्री संकल्पों के साथ भगवान श्री परशुराम जी का प्रकटोत्सव बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया।


अक्षय तृतीया के पुण्य अवसर पर भगवान परशुराम जी से हम सभी ने अपने समाज और देश के लिए सभी के कल्याण और सुख समृद्धि की कामना के साथ एक एक दूसरे को शुभकामनाएं और बधाइयां दिये। उपस्थित सदस्य गण अध्यक्षा पंडित प्रीति दुबे, जिला संयोजिका पंडित विभा मिश्रा, पंडित स्मृति शर्मा, पंडित प्रवीणा बख्शी, पंडित किरण दुबे, पंडित कनक मिश्रा, पंडित नेहा चौबे, पंडित रश्मि शर्मा।


परिषद के सभी सदस्यों की उपस्थिति में धर्म और संस्कृति की रक्षा के विषय में सार्थक चर्चा के साथ इस बात पर विशेष सहमति बनी कि समाज के प्रबुद्ध वर्ग के सहयोग से किशोरावस्था में बच्चों के भटकाव को रोकने का प्रयत्न और टूटते बिखरते पारिवारिक सम्बन्धों के विषय मे सार्थक प्रयास कैसे किया जाये इस विषय पर विचार विमर्श किया गया और हम दृढ़ संकल्प के साथ सभी मात्रिशक्तियों के सहयोग से जरूर कुछ सार्थक प्रयास करेंगे और सफल होंगे।


scroll to top