मशीन बिक्री करने की धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार …आरोपी को कर्नाटक बैगलुरू से किया गया गिरफ्तार…. आरोपी एन.बी. ग्रीन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी का करता था संचालन…पुरानी भिलाई पुलिस की कार्रवाई

IMG-20220504-WA1010.jpg

भिलाईनगर 04 मई 2022:- मशीन बिक्री करने की धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार …आरोपी को कर्नाटक बैगलुरू से किया गया गिरफ्तार…. आरोपी एन.बी. ग्रीन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी का करता था संचालन…पुरानी भिलाई पुलिस की कार्रवाई मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि शिकायतकर्ता वेणु गोपाल राव निवासी दलिप परिसर ब्लाक 1 फ्लैट नंबर 11 कैलाश नगर द्वारा एक लिखित शिकायत एन.बी. ग्रीन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर अशवथ हेगडे से बायोडीग्रेडेबल बैग बनाने की मशीन क्रय करने अपने पार्टनर राजा जैन से चर्चा कर 64,00,000 / रूपये 30.06.2021 से 02.07.2021 तक प्रार्थी एवं पार्टनर राजा जैन तथा परिचितों के बैंक अकाउंट से कुल 64,00,000 / – रूपये अशवथ हेगडे को दिया एवं अशवथ हेगडे द्वारा एक माह के भीतर मशीन डिलीवरी करने का आश्वासन दिया गया लेकिन अशवथ हेगडे द्वारा समय पर मशीन नहीं देने से अतिरिक्त समय मांगा समय खत्म होने के बाद भी अशवथ हेगडे ने मशीन नहीं दिया एवं बाद में बोलने लगा कि न ही मशीन दूंगा न ही रकम वापस करूंगा , जांच पर प्रार्थी एवं पार्टनर राजा जैन आशीष जैन का कथन लिया गया जांच के दौरान प्रार्थी का बैंक स्टेटमेंट , व्हाट्सअप चैट आईडी की डिटेल प्राप्त किया गया जुमला जांच पर अशवथ हेगड़े द्वारा प्रार्थी वेणुगोपाल को बायोडीग्रेबल बैग बनाने की मशीन खरीदी बिक्री के नाम पर धोखाधडी व रकम गबन कर धारा 420 , 409 भादवि ० का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव द्वारा उक्त अपराध की समीक्षा उपरांत एन.बी. ग्रीन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर अशवथ हेगड़े की पतासाजी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक म विश्वाश चंद्राकर द्वारा तथ्यात्मक विवेचना कर एवं तकनीकि जानकारी एकत्रित कर आरोपी की गिरफ्तारी करने मार्गदर्शन दिया गया जिससे थाना पुरानी भिलाई से विशेष टीम गठित कर आरोपी पतासाजी का प्रयास किया गया आरोपी शांतिर किस्म का होने गिरफ्तारी से बचने हर संभव प्रयास करने लगा जो अपने मोबाईल नंबर लगातार बदल रहा था

मोबाईल नंबरों के तकनीकि विश्लेषण से मोबाईल नंबर के कड़ियों को जोड़ते हुए नंबरों का डिटेल खंगालकर तकनीकि विश्लेषण करने से जानकारी मिली कि आरोपी अशवथ हेगड़े कर्नाटक राज्य बैंगलोर के थाना राजा जी नगर क्षेत्र में लोकेशन मिलने से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर विशेष टीम द्वारा थाना प्रभारी सुब्रम्हयापुरा नगर से सम्पर्क कर आरोपी अशवथ हेगडे को अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ करने पर धारा सदर का अपराध घटित करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं मामले में अन्य साक्ष्य एकत्र करने के लिये आरोपी अशवथ हेगड़े पिमा अरूण हेगड़े 29 साल साकिन 2173 , टावर -2 , फिनिक्स अपार्टमेन्ट , राजाजी नगर बेंगलुरू थाना सुब्रमन्यापुरा नगर बेंगलुरू कर्नाटक का न्यायालय बेंगलुरू से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना पुरानी भिलाई प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह बघेल , उप निरीक्षक लाभाराम ध्रुव प्रआर राकेश सिंह , आरक्षक संदीप सिंह , हरीश राव एवं साईबर सेल दुर्ग से प्रआ चन्द्रशेखर बंजीर , आरक्षक विक्रांत यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही ।


scroll to top