रायपुर 04 मई 2022:- रायपुर आईजी ओमप्रकाश पाल ने बुधवार को रायपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में SSP, ASP और CSP समेत सभी थानों के टीआई शामिल हुए. ये बैठक पुलिस कंट्रोल रूम के सी-4 बिल्डिंग के साभागार में आयोजित हुई IG ने पुलिस अधिकारियों की ली क्लास, अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के निर्देश, ढिलाई बरतने वालों की खैर नहीं …चाकूबाजी करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएबैठक के दौरान शहर में बढ़ते अपराध और शहर में चल रही अनैतिनैक गतिविधियों, नशे के कारोबार पर अंकुअं कुश लगाने समेत बेहतर पुलिसिंग को लेकर निर्देश दिए गए. इसके अलावा राजधानी में चाकूबाजी करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
आईजी पाल ने बताया कि ये बैठक कानून व्यवस्था के संबंध में ली गई है. जिसमें सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही चाकूबाजी करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए. ताकि आने वाले दिनों में राजधानी में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगे. वहीं अब काम में ढिलाई बरतने वालो पर भी कार्रवाई की जाएगI