पुलिस कप्तान बालोद द्वारा विधिक जागरूकता एक (नई पहल) पुस्तक का किया गया विमोचन.. समान्य अपराध, सायबर अपराध एवं सरल विधिक ज्ञान को संक्षिप्त एवं सरल भाषा में पुस्तक में किया गया है लेख…निरीक्षक रोहित मालेकर की कृति एंव लोकअसर दरवेश आंनद का संपादन….

IMG-20220505-WA0224.jpg

बालोद 05 मई 2022:- पुलिस कप्तान बालोद द्वारा विधिक जागरूकता एक (नई पहल) पुस्तक का किया गया विमोचन.. समान्य अपराध, सायबर अपराध एवं सरल विधिक ज्ञान को संक्षिप्त एवं सरल भाषा में पुस्तक में किया गया है लेख…निरीक्षक रोहित मालेकर की कृति एंव लोकअसर दरवेश आंनद का संपादन…. जिला साइबर शाखा बालोद में पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्रीमती प्रज्ञा वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर, राजेश बागडे , एस.आर. मौर्य, बोनीफास एक्का की उपस्थिति में विधिक जागरूकता एक नई पहल नामक पुस्तक के प्रथम संस्करण जनवरी 2022 का विमोचन किया गया किताब मे 136 पेज है जिसमें प्रत्येक पेज में अलग अलग विषयों पर संक्षिप्त में साइबर एवं समान्य विधि के सन्दर्भ मे जानकारी दी गई है। किताब में प्रथम सूचना रिपोर्ट क्या है, जमानती अजामनती अपराध क्या होता है, महिलाओ के कानूनी अधिकार क्या है, बाल मजदूरी रोकने, गुड सेमेरिटन लॉ क्या है वॉटसाप संबंधित साइबर खतरे, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना जैसे 136 अलग अलग विषयो पर जानकारी दी गई जिसके अध्ययन से समान्य जन अपराध को लेकर जागरूक होगा यह किताब निरीक्षक रोहित मालेकर के द्वारा बीते दो तीन वर्षो के दरम्यिान संकलित एवं लिखित आम जनता को अपराधो के प्रति सजग करने के लिये वॉटसाप एंव फेसबुक मे भेजे गये संदेश हैं जो कि एक अभियान बनकर उभरा है एवं आम लोगो को जोडने मे मददगार सबित हो रहा है। पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर ने किताब विमोचन करते हुये कहा कि यह अत्यन्त प्रशांसनीय विषय है कि उक्त पुस्तक का प्रकाषन स्वः प्रेरणा से जन मानस को जागरूक करने की उदेश्य से किया जा रहा है किताब सरल शब्दो मे लिखी गई है जिसे असानी से समझा जा सकता है। आज के परिवेश मे आम जनता के लिये सरल विधिक ज्ञान आवश्यक प्रतीत होता है जिस तरह से लोग ठगी के शिकार हो रहे है उन्हे निश्चित ही इनका लाभ मिलेगा लोग कानूनी रूप से दक्ष हो सकेगें, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम ने पुस्तक विमोचन के अवसर पर कहा कि इस पुस्तक मे साइबर अपराध एवं विभिन्न विषयों पर कानूनी जानकारी दी गई है आनलाईन व डिजीटल माध्यम से होने वाली घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण व जागरूकता लाने के लिये यह पुस्तक अपने उध्देश्यों में सफल होगी। उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर एवं राजेश बागडे, एस.आर.मौर्य, बोनीफास एक्का ने भी शुभकामना संदेश देते हुये किताब को विधिक जागरूकता के विषय पर किताब को बहुआयामी बताया। संपादक दरवेश आनंद ने सभी का अभिवादन करते हुये कहा कि यह अपराधो से सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ साथ आम जन को संरक्षण देने में भी सक्षम होगी। यह किताब सभी ग्राम पंचायत के साथ साथ स्कुलो मे भी रखी जाने चाहिये एवं समय समय पर इसका वाचन किया जाना चाहिए इससे लोगो मे अपराध के प्रति सजगता एवं समझ पैदा होगी इसकी सार्थकता अवश्य ही सामने आयेगी। विमोचन के दौरान उपस्थित डॉ0 प्रदीप जैन द्वारा शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुये कहा कि इस किताब को इंडियन मेडिकल एशोसिएशन मे भी भेजे जाने हेतु प्रयास किया जायेगा जिससे कि मेडिकल विभाग मे जागरूकता का संचार हो चेम्बर ऑफ कॉमर्स के राजू पटेल व प्रदीप चोपड़ा ने भी किताब के विमोचन को सकारत्मक पहल बताते हुये व्यापारी वर्ग के लिये भी किताब को उपयोगी बताया। के. मुरारी दास साहित्यकार, श्री भरत बुलेन्दी सहित्यकार एवं कवि पी.एस. पीपरिहा द्वारा किताब विमोचन के मौके पर कविता के माध्यम से किताब की सार्थकता पर प्रकाश डाला गया। किताब विमोचन के अवसर पर श्री ओम टुवानी भी उपस्थित रहे जिन्होने किताब के प्रकाशन पर अपनी शुभकामनांए दी। एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडीया के खिलावन चन्द्रकार एंव मिनु साहू रिपोटर के द्वारा भी किताब के लिये शुभकामना संदेश दिया । किताब के विमोचन मे शामिल हुये पुलिस विभाग के अधिकारियो मे रक्षित निरीक्षक मधुसुधन नाग, महिला सेल प्रभारी पदमा जगत, एंव साइबर सेल प्रभारी दिलेश्वर चन्द्रवंशी एवं यातायात प्रभारी नवल किशोर कश्यप के द्वारा किताब का विमोचन को जनमानस को जागरूक करने कि दिशा मे सार्थक पहल बताया । विमोचन के दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया के सदस्य व साइबर सेल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।


scroll to top