वार्ड 05 कोसानगर के बच्चो को साई कॉलेज सेक्टर 06 मे दी जायेगी नि:शुल्क बेसिक कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण,वार्ड पार्षद संदीप निरंकारी ने कॉलेज के साथ किया MOU

IMG-20220505-WA0272.jpg

भिलाईनगर 05 मई 2022:- वार्ड क्रमांक 5 कोसानगर, भिलाई नगर के वार्ड पार्षद संदीप निरंकारी ने अपने वार्ड के बच्चों को कंप्यूटर साक्षर बनाने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की है जिसमे उन्होंने भिलाई में कंप्यूटर शिक्षा के लिए प्रख्यात साई कॉलेज, सेक्टर 6, भिलाई के साथ एक MOU पर हस्ताक्षर किया है जिसके तहत साई कॉलेज के द्वारा, वार्ड क्रमांक 5 के उन बच्चों को निःशुल्क एक माह का बेसिक कंप्यूटर कोर्स करवाया जायेगा जिनके नाम वार्ड पार्षद द्वारा अनुमोदित कर कॉलेज को भेजे जायेंगे। इस संबंध में साई कॉलेज के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा ने वार्ड पार्षद श्री संदीप निरंकारी के इस उद्देश्य की सराहना की और बताया कि कॉलेज द्वारा एक माह का बेसिक कंप्यूटर कोर्स तैयार किया गया है जिसमे छात्र को कंप्यूटर के बेसिक ज्ञान से लेकर, MS Office, इंटरनेट का ज्ञान, ईमेल इत्यादि का संपूर्ण ज्ञान दिया जायेगा जिससे बच्चे कंप्यूटर साक्षर बन सकें। एक माह के इस कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद कॉलेज अपने स्तर पर छात्रों को एक certificate भी प्रदान करेगा।इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम दसवीं पास होना आवश्यक होगा तथा यह कोर्स पूर्णतः निःशुल्क होगा।पार्षद श्री संदीप सिंह निरंकारी ने खुशी जाहिर की साईं कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई इस दिशा में अच्छी सोच रखते हुए ऐसे छात्र छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उनके विकास में सहयोग करेगा।

MOU साइन करते समय पार्षद श्री निरंकारी, साई कॉलेज के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा, प्राचार्य डॉ देशबंधु तिवारी, डिप्टी डायरेक्टर डॉ ममता सिंह और कॉलेज के एनएसएस प्रभारी डॉ विमल कुमार उपस्थित थे।


scroll to top