भिलाईनगर। निगम के टाउनशिप क्षेत्र के नलों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वें ने टाउनशिप के विभिन्न क्षेत्रों मे जाकर निरीक्षण कर वहां वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस कड़ी में आयुक्त आज सुबह सेक्टर 4 के स्ट्रीट 14-15 में पहुंचे। उन्होंने वहां स्ट्रीट के रहवासियों से पानी का नमूना लिया। वहां के लोगों से फीड बैक लिया गया कि पानी पीने योग्य है या नहीं। स्ट्रीट के लोगों ने बताया कि नल खुलने के 10 मिनट तक गंदा पानी आता है। उसके बाद पानी साफ आ रहा है, जो पीने योग्य है। आयुक्त ने नमूने के रूप में दिखाए पानी को सूक्ष्मता से देखा। वहीं आयुक्त सर्वें ने हुडको के श्रीराम चौक के पास भी पानी की शुद्धता को लेकर निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने यहां बिछे जलापूर्ति व सीवरेज पाईप लाइन के संधारण के लिए निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान नगर निगम जोन 5 की उप अभियंता श्वेता माही भी उपस्थित थीं।
राधिका नगर पंप हाउस के मेन गेट का होगा जल्द संधारण
आयुक्त सर्वे ने राधिका नगर स्लाटर हाउस के पंप हाउस का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां के पास के रहवासियों ने अपनी समस्याओं से रूबरू कराया। लोगों ने बताया पंप हाउस का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। इसके कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा सुबह से देर रात तक लगा रहता है। वहीं स्लाटर हाउस के सामने शादी समारोह संपन्न होने के बाद आसपास गंदगी बिखरी रहती है। इस पर आयुक्त ने दरवाजे को तत्काल संधारण कराने और शादी समारोह के बाद सफाई कराने के निर्देश निगम अफसरों को दिए। यहां निरीक्षण के दौरान राधिका नगर निवासी अमिताभ भट्टाचार्य, आशीष दत्ता, जसवीर सिंह ब्रोका, एजाज अली व त्रिलोकी नाथ आदि भी मौजूद थे।