भिलाईनगर। अल सुबह भिलाई नगर पालिका निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने राधिका नगर के स्लाटर हाउस रोड में स्थित पंप हाउस का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने आसपास उपस्थित रहवासियों से उनकी तकलीफ से रूबरू हुए, इस दौरान अपनी समस्याएं वहां के लोगों ने आयुक्त से शेयर किया, पंप हाउस का मेन दरवाजा टूटा होने की वजह से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा सुबह से ही देर रात तक होता है यह आयुक्त साहब ने खुद अपनी आंखों से देखा, दरवाजे को तत्काल ठीक करने के लिए उन्होंने संबंधित अफसरों को निर्देशित किया एवं स्लॉटर हाउस के सामने शादी समारोह होने के तत्काल बाद सफाई रखने हेतु अफसरों को निर्देशित किया, इस दौरान राधिका नगर कॉलोनी के अमिताभ भट्टाचार्य ,आशीष दत्ता ,जसवीर सिंह ब्रोका, एजाज अली, त्रिलोकीनाथ जी एवं अन्य उपस्थित थे।

