विरेन्द्र ओगले ने नेशनल लेवल कार्टून प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्कार

5.jpg


भिलाईनगर। संयंत्र के आरएमपी-2 में कार्यरत महाप्रबंधक विरेन्द्र कुमार ओगले ने छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग तथा कार्टून वॉच पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में 5 मई को आयोजित वल्र्ड कार्टूनिस्ट दिवस के अवसर पर आयोजित 26वें नेशनल लेवल कार्टून कॉम्पीटिशन में प्रथम पुरस्कार जीतकर संयंत्र का नाम रौशन किया है। इसके तहत उन्हें नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का विषय था मेक फ्रेण्डस नॉट वार ।


विरेन्द ओगले के कार्टून दैनिक भास्कर, हितवाद, सेंट्रल क्रोनिकल, नेशनल स्पोटर्स टाइम्स, छत्तीसगढ़ आसपास, कार्टून वॉच आदि पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है। इसके अतिरिक्त बीएसपी के परिक्रमा में भी इनके कार्टून छपते रहे है। इस्पात क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर ओगले द्वारा निर्मित कार्टून्स को स्टील टून्स नाम से बीएसपी के जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित भी किया गया।
प्रतिभा के धनी ओगले कॉलेज के समय से ही कार्टून बनाते आ रहे है। जौलपुर यूनिवर्सिटी के युथ फेस्टिवल में उनके कार्टून को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया था। इसके अतिरिक्त टर्कीं से प्रकाशित इंटरनेशनल ह्यूमरस मासिक पत्रिका फेनामाइज़ाज् के 20 से अधिक अंकों में ओगले के कार्टून छप चुके है। ओगले को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से नवाजा गया है।


scroll to top