विद्युत कटौती के दौरान पानी सप्लाई का निरीक्षण करने तड़के सुबह वार्ड क्षेत्रों में पहुंचे आयुक्त प्रकाश सर्वें, रहवासियों सेे लिया फीड बैक महिलाओं ने बताया विद्युत कटौती के पहले थी पानी की समस्या, अब मिल रहा पर्याप्त प्रेशर से पानी

A-2.jpg

भिलाईनगर। आज तड़के सुबह 5 बजे विद्युत कटौती के दौरान निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र पहुंचे। पहले उन्होंने वहां के सभी मोहल्ले का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने रहवासियों से फीडबैक लिया। महिलाओं ने बताया कि पहले पानी की समस्या बहुत थी, परंतु जबसे विद्युत कटौती हो रही है तब से पानी पर्याप्त मात्रा में आ रहा है। इस दौरान आयुक्त के निर्देश पर अधिकारियों ने पाईप को पकड़कर उपर किया, ताकि पानी के प्रेशर का पता चल सके, 7-8 फीट पाईप को उपर करने पर भी प्रेशर के साथ पानी आ रहा था। मौके पर आयुक्त को रहवासियों से यह जानकारी मिली कि विद्युत कटौती के दौरान इस समय में पंप ऑपरेटर द्वारा पानी को खोलने में विलंब किया जा रहा है।

इस पर उन्होंने वैशाली नगर जोन के कर्मचारियों को विद्युत कटौती के ठीक दौरान पानी सप्लाई करने के कड़े निर्देश देते हुए फटकार भी लगाई। उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल ने निर्देश दिए हैं कि पानी की समस्याओं का समाधान करने मैदानी अमला वार्ड क्षेत्रों में सक्रिय रहे और कहीं भी पानी की समस्या होने पर उसका त्वरित समाधान करें। महापौर स्वयं जल विभाग के आला अधिकारी की समय-समय पर बैठक लेकर निर्देशित कर रहे हैं, आज भी उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली। महापौर ने हैंड पंप, मोटर पंप एवं पावर पंप के सुचारू संचालन के लिए गैंग के कर्मचारियों को हमेशा वार्डों में सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं, इसके लिए उन्होंने संबंधित एजेंसी को भी निर्देशित किया है।

उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में सबसे पहली प्राथमिकता पानी को देंवे और स्वयं जोन के अधिकारी मोहल्ले और वार्ड क्षेत्रों का निरीक्षण कर पानी की समस्याओं का समाधान करें। आयुक्त ने मदर टेरेसा नगर जोन अंतर्गत बैकुंठधाम के समीप की बस्तियों का निरीक्षण किया। वहां पर भी आयुक्त ने रहवासियों से फीडबैक लिया। मोहल्लेवासियों ने पानी सप्लाई और प्रेशर की स्थिति को पहले से बेहतर बताया। कुछ लोगों ने स्पॉट पर नल कनेक्शन की मांग की, जिस पर आयुक्त ने तत्काल नल कनेक्शन देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि विद्युत कटौती के दौरान टुल्लू पंप का उपयोग नहीं किया जा रहा है, परंतु विद्युत सप्लाई होते ही मुख्य पाईप में से बचे पानी को टुल्लू पंप से कुछ लोगों द्वारा खींचा जा रहा है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने तथा टुल्लू पंप को जब्त करने के निर्देश आयुक्त ने जोन के अधिकारियों को मौके पर दिए।

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ रहवासियों द्वारा टोटी को निकाल दिया गया है। इससे पानी व्यर्थ नाली में जा रहा है। इस पर उन्होंने पानी की बर्बादी को रोकने नलों में टोटी लगाने रहवासियों से कहा, ताकि अन्य जरूरतमंदों को पर्याप्त प्रेशर से पानी मिल सके। इस दौरान कार्यपालन अभियंता जल कार्य विभाग संजय शर्मा, सहायक अभियंता अनिल सिंह, उप अभियंता बसंत साहू एव सुपरवाइजर विनोद शुक्ला सहित अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।


scroll to top