फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड के विनिवेश के विरोध में कर्मचारी एवं अधिकारी संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन 8 मई को

strike.jpg


भिलाईनगर। भारत सरकार द्वारा फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड का विनिवेश किया जा रहा है, जिसके विरोध में एफ.एस.एन.एल. कर्मचारी एवं अधिकारी संयुक्त मोर्चा द्वारा 08 मई 2022 रविवार को सम्मेलन आयोजित की गई है तथा सभी कर्मचारी अधिकारी एवं ठेका श्रमिकों से अनुरोध किया गया है कि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर एकता का परिचय दें तथा भारत सरकार द्वारा एक तरफा निर्णय लेकर फेरो स्क्रेप निगम के विनिवेश का निर्णय का विरोध करें। फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड इस्पात मंत्रालय के अधीनस्थ एक सरकारी उपक्रम है, जिसका मुख्यालय भिलाई छत्तीसगढ़ में है। यह संस्था मुख्यत: सरकारी इस्पात उपक्रमों में जैसे सेल, आर.आई.एन.एल., एन.एम.डी.सी. भेल आदि जैसे नौ रत्न उपक्रम में स्क्रेप प्रक्रमण का कार्य करती है। फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड जो अपने स्थापना वर्ष 1979 से लगातार कर्मचारियों एवं अधिकारियों के मेहनत एवं लगन के बदौलत आज तक कभी भी घाटे में नहीं रही है। वर्तमान में कंपनी के सभी इकाई में मिलाकर कुल 573 नियमित कर्मचारी अधिकारी तथा लगभग 2000 ठेका श्रमिका नियोजित है।


scroll to top