कुम्हारी में जाम ने फिर से किया वाहन चालकों को हलाकान..सुझाए गए परिवर्तित मार्ग का नहीं हो रहा इस्तेमाल…45 मिनट के सफर में लग रहा डेढ़ से दो घंटे का समय

4-scaled.jpg


भिलाईनगर । कुम्हारी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर को फाइनल टच देने का काम शुरू होने के साथ ही सड़क पर लगने वाले जाम ने वाहन चालकों को हलाकान कर डाला है। प्रशासन के सुझाए गए परिवर्तित मार्ग का इस्तेमाल करने वालों की संख्या सीमित रहने से यह नौबत आ रही है। आलम यह है कि दुर्ग से रायपुर के लिए 45 मिनट का सफर डेढ़ से दो घंटे में पूरा हो रहा है।
कुम्हारी में फ्लाईओवर निर्माण कार्य आम लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। यहां रोजाना सुबह-शाम लंबा जाम लगता है। इस कारण दुर्ग से रायपुर के टाटीबंध के 45 मिनट का सफर अब दो से तीन घंटे में पूरा हो रहा है। कोयला संकट को देखते हुए कईं लोकल और एक्सप्रेस ट्रेन बंद होने के कारण इस मार्ग का दोपहिया और चौपहिया वाहनों का दवाब बढऩे से स्थिति और बिगड़ते जा रही है। इसलिए दुर्ग से रायपुर या रायपुर से दुर्ग आने-जाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रायपुर से दुर्ग अप.डाउन करने वालों की रोजाना की संख्या 25 हजार बताई जाती है। नेशनल हाइवे-53 में कुम्हारी में पिछले साल से फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। शुरुआती दिनों में स्थिति सामान्य रही। लेकिन जैसे-जैसे ब्रिज का काम बढ़ते जा रहा है, वैसे-वैसे परेशानी भी बढ़ती जा रही है। यहां वाहनों की आवाजाही के लिए सिर्फ सर्विस रोड की एक सहारा है, जो कि हमेशा जाम रहता है। फ्लाईओवर निर्माण होने के बाद कुछ महीने पहले हल्के वाहनों की आवाजाही उसमें से शुरू करा दी गई थी। जिसके बाद जाम लगने की समस्या को नियंत्रित करने में सफलता मिल गई थी। इस बीच बीते 5 मई को फ्लाईओवर में रह गई तकनीकी त्रुटि को सुधारने के साथ फाइनल टच देने के लिए उसमें से होकर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही फिर एक बार वाहन चालकों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।


नौकरी पेशा वर्ग बेहद परेशान
कुम्हारी में जाम लगने से नौकरी पेशा वर्ग बेहद परेशान है। असल में रायपुर और भिलाई-दुर्ग से बड़ी संख्या में सरकारी व निजी संस्थानों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी एक दूसरे शहर में आना जाना करते हैं। ऐसे कर्मचारियों की आवाजाही सुबह और शाम को होती है। इसी दौरान कुम्हारी में जाम लगने से नौकरी पेशा वर्ग को कार्यस्थल व घर पहुंचने में अनावश्यक लेट लतीफी का शिकार होना पड़ रहा है। अभी कईं लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद रखा गया है। इस वजह से नौकरी पेशा वर्ग बस या फिर अपने निजी वाहन से कार्यस्थल की आवाजाही करने को मजबूर है। ऐसे में कुम्हारी में लग रहे जाम की वजह से उन्हें कार्यस्थल के लिए दो से देढ़ घंटे पहले घर से निकलना पड़ रहा है।


इस परिवर्तित मार्ग को अपनाने की अपील
फाइनल टच देने के लिए 5 से 25 मई तक फ्लाईओवर को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान जाम लगने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने हल्के वाहन चालकों से दुर्ग-भिलाई से रायपुर के लिए परिवर्तित मार्ग अपनाने की अपील किया है। इसमें दुर्ग से सीधे रायपुर आने जाने वालों से पाटन रोड से फुंडा, जामगांव एम होते हुए अमलेश्वर का रास्ते को अपनाने कहा गया है। इसी तरह पावर हाउस, खुर्सीपार और भिलाई-3 वालों के लिए सिरसा चौक से अण्डरब्रिज होकर सिरसा कला, औंधी, औंरी, मोतीपुर से अम्लेश्वर को परिवर्तित मार्ग तय किया गया है। जबकि चरोदा के लोगों को उरला दुग्ध संघ के रास्ते से पहंदा होकर अम्लेश्वर से रायपुरा चौक का रास्ता अपनाने की अपील की गई है।


scroll to top