अवैध कब्जेधारिओ के खिलाफ BSP का अभियान लगातार जारी GE रोड मे 18 साल से काबिज लोहा कारोबारी को किया बेदखल 9 हजार फीट भूमि पर था कब्जा

IMG-20220509-WA0247.jpg

भिलाईनगर 09 मई 2022:- अवैध कब्जेधारिओ के खिलाफ बीएसपी का अभियान लगातार जारी जीईरोड मे 18 साल से काबिज लोहा कारोबारी को किया बेदखल 9 हजार फीट भूमि पर था कब्जा ।अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाये, प्रवर्तन अनुभाग द्वारा एक और बहुत बड़ी कार्यवाही की गई ।खुर्सीपार के जोन-2 केराष्ट्रीय राजमार्ग जी ई रोड में विगत 18 वर्षों से अवैध रूप से काबिज लोहा कारोबारी को बेदख़ल किया गया ।नगर सेवाये भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संपदा न्यालय में पारित डिक्री सन 2004 के अनुपालन में प्रवर्तन अनुभाग तथा भूमि अनुभाग की टीम द्वारा खुर्सीपार जोन-2 स्तिथ जी ई रोड में अवैध कब्जे की लगभग 9000 स्क्वायर फ़ीट को सील कर संपदा न्यालय को सौपा गया।इस बी एस पी भूमि की डिक्री 2004 में पारित हुआ था।लगभग 18 वर्षो पश्चात बी एस पी द्वारा भूमि को पुंन अपने कब्जे में ले लिया।भूमि की मार्किट वैल्यू लगभग अठारह करोड़ रुपये आंकी गयी है ।प्रवर्तन विभाग द्वारा कुछ दिन पूर्व खुर्सीपार में ही 21000 स्क्वायर फ़ीट भूमि को पारित डिक्री के आधार पर सील किया गया था।प्रवर्तन अनुभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। इस अभियान से भू माफियाओं, अवैध कब्जेधारिओ और दलालों में हड़कंप मच हुआ है ।कब्जेधारिओ और अवैध उगाही करने वाले दलालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही तथा लगातार FIR की कार्यवाहियां जारी है ।


scroll to top