अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार.. आरोपी से 45 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त

IMG-20220509-WA0239.jpg

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उडि़सा राज्य से लगे सरहदी थाना/चौकी प्रभारी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले संदिग्ध वाहनो पर निगाह रखी जा रही है । 08 मई 2022 को रोड सिटी ग्राउंड के सामने बसना में वाहन चेकिंग मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही के दौरान पदमपुर की ओर से एक सफेद रंग का टाटा मांजा कार क्रं. MP 20 CB 2612 आया जिसे रोककर नाम पता पुछने पर गोल मोल जवाब देने लगा संदेह होने पर रोक कर कडाई से पूछताछ करने पर अपना नाम बलवंत सिंग पिता खिलावन सिंग उम्र 50 साल निवासी भोलानगर जबलपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया वाहन में गांजा परिवहन किये जाने संदेह होने पर संदेही बलवंत सिंग के कब्जे की टाटा मांजा कार क्रं. MP 20 CB 2612 का तलाशी लिया गया

वाहन कार की डिक्की में 45 नग खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ पैकेट भरा मिला उक्त पैकेटों को बरामद कर आरोपी बलवंत सिंग से मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन दो नग प्लास्टिक बोरी मे भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा समरसशुदा नमीयुक्त 45 किग्रा. कीमती करीबन 900000 रूपये, एक नग सफेद रंग का टाटा मांजा कार क्रं MP 20 CB 2612 कीमती करीबन 600000 /- रू, एक नग जीओ कंपनी का कीपेड मोबाईल काले रंग का कीमती करीबन 700 रूपये जुमला कीमती 1500700 रूपये । को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया आरोपी बलवंत सिंग पिता खिलावन सिंग उम्र 50 साल निवासी भोलानगर मकान नंबर 1862/2 फकीर चंद अखाडा के पिछे जबलपुर थाना हनुमान ताल जिला जबलपुर मध्यप्रदेश का कृत्य अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर मौके पर देहाती नालसी क्रमांक 0/2022 धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट तैयार किया गया। अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर एवं अनु. अधिकारी (पु) विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर, उ.नि. चंद्रकांत साहू , आरक्षक सूरज निराला, नरेश बरिहा, हरिशंकर साहू,किशोर साहू द्वारा की गई।


scroll to top