थाना नारायणपुर में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 45/2022 धारा 307, 452, 34 भा.द.वि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल एवं 03 नग मोबाईल हैंडसेट जप्त
घटना के अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी लगातार पता-तलाश की जा रही है
नारायणपुर। शिवकुमार यादव उम्र 33 वर्ष निवासी गायलुंगा थाना नारायणपुर ने दिनांक 06 मई 2022 को प्रात: में थाना में सूचना दिया कि ग्राम गायलुंगा में मोहनी बाई उम्र 60 साल को अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर तस्दीक कार्यवाही करने पर मोहनी बाई को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके घर में बाहर निकलने के दौरान अवैध हथियार से छिपकर गोली मारकर फरार होना पाया गया। मामले में थाना नारायणपुर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 45/2022 धारा 307, 452, 34 भा.द.वि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीडि़ता मोहनी बाई को बेहतर ईलाज हेतु रिफर किया गया है।
प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी दौरान प्रकरण के संदेही ग्राम बछरांव निवासी प्रदीप बरला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि इसकी बहन की शादी ग्राम गायलुंगा निवासी मोहनी बाई के लड़के के साथ हुई थी। वर्ष 2021 में प्रदीप बरला की पत्नी को मोहनी बाई का लड़का भगाकर अपने पास ले गया था और पत्नी बनाकर रखा था। प्रदीप बरला की बहन को मोहनी बाई एवं उसका लड़का हमेशा प्रताडि़त करते थे। इस संबंध में गांव में सामाजिक बैठक भी हुई थी जहॉं तय हुआ कि मोहनी बाई का लड़का प्रदीप बरला की पत्नी को भगाकर ले आया, इसके बदले में मोहनी बाई एवं उसके लड़के को प्रदीप बरला की दूसरी शादी करानी पड़ेगी, उक्त शादी में जो भी खर्च होगा उसे उन्हें देना पड़ेगा, मीटिंग में तय की गई बात को मोहनी बाई एवं उसके लड़का नहीं माने इसी बात से उनके मध्य में विवाद हुआ।
मोहनी बाई अपने बेटे भागवत को पैसा देने से मना करती थी और प्रदीप की पत्नी को भागवत के साथ रखने में भागवत की सहयोगी थी, इस बात से दुखी होकर प्रदीप बरला, मोहनी बाई एवं उसके लड़के की हत्या करवाने की योजना बनाया और इसके लिये जशपुर में राजमिस्त्री का काम करने वाले अजय राम से संपर्क किया और उसे अपनी योजना बताया, तब अजय राम इसे बोला कि उक्त कार्य के लिये एक व्यक्ति ढूंढ दूंगा कुछ पैसा एडवांस में चाहिये तब प्रदीप बरला ने अजय राम को 6000 रू. नगद दिया था। इसके बाद प्रदीप बरला को अजय राम ने कांटाबेल चौकी मनोरा के सुखलाल प्रजापति से मिलवाया एवं सुखलाल प्रजापति ने उक्त घटना में सहयोग करने के लिये राजी हो गया और 20000 रू. एडवांस लिया। कुछ दिनों बाद अजय राम ने प्रदीप बरला को कहा कि घटना घटित करने के लिये एक-दो लोकल व्यक्ति की भी आवष्यकता पड़ेगी तब प्रदीप बरला में एक अन्य व्यक्ति के संबंध में उसे बताया और उसे भी कार्य के एजव में 7000 रू. एडवांस दे दिया।
उसके पश्चात् उक्त सभी मिलकर योजना बनाकर 06 मई 2022 के प्रात: 05:20 बजे मोहनी बाई को गोली मारकर घायल कर दिये। उक्त सभी आरोपियों को 09 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक जीवन जांगड़े, थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक संतलाल आयाम एवं अन्य पुलिस अधि./कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपियों के नाम
प्रदीप बरला उम्र 36 साल निवासी बछरांव थाना नारायणपुर, अघनेश्वर उर्फ लेबा राम उम्र 35 साल निवासी गायलुंगा, अजय राम उम्र 35 साल निवासी रानीबगीचा थाना जशपुर, सुखलाल प्रजापति उम्र 31 साल निवासी कांटाबेल चौकी मनोरा।
आरोपियों से जप्त सामग्री:- 01 नग मोटर सायकल, 03 नग मोबाईल।