शादी का झांसा देकर पीडि़ता से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया जिला धमतरी से गिरफ्तार, घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था आरोपी पुलिस को चकमा देने लगातार बदल रहा था ठिकाने

IMG-20220509-WA0910.jpg


पुलिस की सूझबूझ से आरोपी सलाखों के भीतर
कबीरधाम। जिले के थाना सिटी कोतवाली में पीडि़ता के द्वारा 06 अप्रैल 2022 को थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया, की आरोपी रितेश शर्मा पिता अश्वनी शर्मा उम्र 33 वर्ष साकिन तेंदूभाटा, थाना साजा जिला बेमेतरा (छ.ग.) के द्वारा मुझे शादी का प्रलोभन देकर 01 मई 2015 से 27 मार्च 2022 तक अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने तथा अपनी पत्नी बनाने का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण किया है।अब शादी करने से इंकार कर रहा है, शादी करने के लिये मेरे द्वारा बोलने पर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर कहीं भाग गया है। की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धारा- 493,376 (2) (ढ).294 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामला महिला संबंधी होने से मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना से अवगत कराया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप.निरीक्षक श्रीमती गीतांजलि सिन्हा के द्वारा टीम गठित कर आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। आरोपी के द्वारा घटना दिनांक से लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था, जिस पर पुन: थाने में विशेष टीम बनाकर आरोपी का पता तलाश करने विभिन्न जिलों में रवाना किया गया। जिस पर पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुआ और आरोपी रितेश पिता अश्वनी शर्मा उम्र 33 वर्ष साकिन तेन्दुभाटा- थाना साजा जिला बेमेतरा (छ.ग.) को आज 09 मई 2022 को जिला धमतरी से गिरफ्तार कर विधिवत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप.निरीक्षक श्रीमती गीतांजलि सिन्हा के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से प्रधान आरक्षक दीपक कुंभकार, सुनील माहीरे, बन्धे मेंरावी, आरक्षक शशांक तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।


scroll to top