लूट के वारदात को अंजाम देने वाले 01 आरोपी एवं 02 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा, आरोपियों के कब्जे से लूट का 01 नग मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 01 बटन चाकू, 01 एक्टिवा वाहन पुलिस ने किया जप्त

IMG-20220509-WA0854.jpg


आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक -347/22 धारा- 341,294, 506,392,34 भा.द.वि के तहत की गई कार्यवाही
कबीरधाम। जिले के थाना सिटी कोतवाली में 03 मई 2022 को प्रार्थी सतीष कुमार निषाद पिता सी.आर. निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी शिक्षक कालोनी थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम के द्वारा थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। कि 02 मई 2022 को मेरा भतीजा डोगेन्द्र निषाद जो मेरे घर मेहमानी में आया था, रात्रि 09:00 बजे घर आकर बताया की रात्रि 08:30 बजे जब मैं दादा चिंताराम निषाद को लेने पी.जी. कालेज कवर्धा मोटर सायकल से जा रहा था, तो पी.जी. कालेज में आडोटोरियम के पीछे वाले रोड पर काले रंग के एक्टीवा वाहन जिसका नंबर सी.जी.09-5979 में तीन लड़के सवार थे, जिन्होंने मुझे रुकवाकर अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने का धमकी देने लगे, तथा एक लड़का अपने पाकेट से चाकू निकालकर मुझे मारने के लिए मुझ पर टिका कर रखा था, फिर दोनों मेरे जेब के पाकेट में रखे मोबाईल तथा 100 रूपये को लूट लिये और छीरपानी कालोनी की तरफ भाग गये।भतीजा के बताने पर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

जिस पर थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात एक्टिवा वाहन चालक एवं उसके साथियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक -347/22 धारा- 341,294, 506,392,34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप.निरीक्षक श्रीमती गीतांजलि सिन्हा के द्वारा तत्काल थाने में गठित विशेष टीम को अज्ञात स्कूटी चालक एवं उसके साथियों के पता तलाश हेतू रवाना किया गया तथा विश्वसनीय मुखबीरो से आरोपियों के विषय में किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल जानकारी देने कहा गया।

जिस पर पुलिस टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि स्कूटी सवार जो तीन लड़के लूट की घटना कारित किये थे, वो तीनो उसी स्कूटी वाहन क्रमांक- सी.जी. 09 जे.एल.- 5979 में बस स्टैंड के सामने बने नगर पालिका के व्यवसायिक कॉम्पलेक्स में खड़े हैं। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर उक्त तीनों आरोपियों को धर दबोचा गया। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपना नाम लोकेश पाली उम्र 19 वर्ष एवं 02 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग बटन चाकू, लूटा गया 01 नग मोबाईल फोन, 01 काला रंग का स्कूटी वाहन क्रमांक- सी.जी.09 जे.एल.- 5979 को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।


उक्त कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों से दिशा-निर्देश प्राप्त कर, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी उप.निरीक्षक श्रीमती गीतांजलि सिन्हा के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सहायक उप.निरीक्षक चंद्र भूषण सिन्हा, दर्शन साहू, प्रधान आरक्षक हिरेंद्र प्रताप, एवं साइबर सेल प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।


scroll to top