मजदूरों का लगातार शोषण करने वाले ठेका कंपनी ‘कॉल मी सर्विस’ को किया जाए ब्लैक लिस्ट – तरुणा साबे बेदरकर
बस्तर। मेडिकल कॉलेज़ / अस्पताल डिमरापाल के कर्मचारियों की बकाया वेतन और सेवा से बेदख़ल किए गए कर्मचारियों को पुन: वापस लेने हेतु की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के नेतृत्व में कलेक्टर बस्तर को ज्ञापन सौंपा गया है। गौरतलब है कि विगत 5 महीने से मेडिकल कॉलेज़ / अस्पताल डिमरापाल में सफाई व्यवस्था संभालने वाली कम्पनी ‘काल मी सर्विस’ द्वारा अपने कर्मचारियों को शासन द्वारा न्यूनतम वेतन न देने, सामूहिक बीमा और अनिवार्य साप्ताहिक अवकाश का लाभ ना देने सम्बंधित और अन्य मांगों को लेकर संघर्ष जारी है। उक्त सम्बन्ध में श्रम विभाग और जिला प्रशासन द्वारा ध्यान आकर्षण न करने की स्तिथी में आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने हेतु हजारों की संख्या में उक्त कर्मचारी और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे थे, जिसे पुलिस बल के द्वारा रास्ते मे रोका गया था।
उक्त विषय मे लगातार संघर्ष कर रहे कर्मचारियों पर दबाव बनाने की कोशिश की गई तथा अंत मे कोविड संक्रमण काल में सेवा देने वाले 20 कर्मचारियों को कम्पनी द्वारा द्वेषवश बिना किसी पूर्व सूचना के बेदख़ल कर दिया गया है। चूंकि उक्त कर्मचारी द्वारा अपने रुके हुए वेतन की मांग करते हुए श्रम अधिकारी से शिकायत की गई थी। उक्त संबन्ध में आपको ज्ञापन, घेराव, शिकायत करते हुए 5 महीने से लगातार संघर्ष करने के बावजूद भी वेतन नही दिए जाने और नौकरी से निकालने से आक्रोशित सफ़ाई कर्मचारियों द्वारा विगत 5 दिनों से कामबंदी करते हुए हड़ताल पर बैठे हैं, जिससे पूरे परिसर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।
मीडिया से चर्चा करते हुए तरुणा ने बताया कि ‘कॉल मी सर्विस’ कंपनी द्वारा शासन द्वारा तय सेट अप से कम कर्मचारियों से काम करवाया जा रहा है अत: सेटअप पूर्ण करने के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता है। जिन 20 कर्मचारियों को सेवा से बेदखल किया गया है उनका रुका हुआ वेतन तत्काल देने कंपनी और मेडिकल कॉलेज/अस्पताल प्रबंधन को आदेशित करने हेतु आम आदमी पार्टी ने मांग की है।
रेखचंद जैन से नही संभल रहा संसदीय सचिव की जिम्मेदारी – नवनीत सराठे
आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नवनीत सराठे ने कहा कि जगदलपुर के स्थानीय विधायक रेखचन्द जैन छत्तीसगढ़ शासन में श्रम विभाग के संसदीय सचिव भी हैं। लेकिन श्रमिको के कल्याण व जिले के अंदर न्यूनतम वेतनमान लागू करवाने में अबतक का पूरा कार्यकाल शून्य रहा है। अगर संसदीय सचिव का पद उनसे नही सम्भल रहा है तो अपनी पद का त्याग कर दे। सिर्फ पद का लाभ लेने हेतु श्रमिको का शोषण बन्द करे।
ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के साथ जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ नवनीत सराठे, चित्रकोट विधानसभा अध्यक्ष सुकमन कोर्राम, जगदलपुर विधानसभा उपाध्यक्ष फूलमती कुडिय़ाम, उपाध्यक्ष मोहसिन खान, जोगाराम, आशिलाल, अनिल, सवित्री बंजारे,बुधराम वेको,सोशल मीडिया अध्यक्ष धीरज जैन,मंगल राम कवासी,सोनसिंग वेको,कुमार मंडावी,संतोष राव ,केयमी मंडावी के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।