भिलाईनगर। विवाह एवं अन्य सामाजिक, राजनैतिक और धार्मिक आयोजन के लिए निगम के सांस्कृतिक व मंगल भवन को किराए पर उपलब्ध कराया जाएगा। रिसाली नगर पालिक निगम के महापौर परिषद के सद्स्यों ने सोमवार को दर का निर्धारण किया। महापौर शशि अशोक सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सबसे कम दर डुंडेरा स्थित सांस्कृतिक भवन का 5 हजार निर्धारण किया गया।
महापौर परिषद के सद्स्यों का कहना था कि डुंडेरा व आस पास के क्षेत्र में अधिकांश लोग श्रमिक वर्ग से है। आर्थिक रूप से कमजोर है। ऐसे लोगों को भी विवाह समारोह में भवन की आवश्यकता होती है। निम्न मध्यम वर्ग के लिए रिसाली निगम ने मात्र 5 हजार में सांस्कृति भवन को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। महापौर परिषद की हुई बैठक में सभापति केशव बंछोर, एमआईसी सद्स्य विलास राव बोरकर, सनीर साहू, अनूप डे, गोविन्द चतुर्वेदी, परमेश्वर, ईश्वरी साहू, सोनिया देवांगन, निगम आयुक्त आशीष देवांगन, कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर समेत निगम सचिव रमाकांत साहू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नियमों की अनदेखी, अनुबंध होगा निरस्त
क्लब हाऊस समेत सांस्कृतिक व मंगल भवनों को किराए पर देने टेंडर किया जाएगा। इसके लिए दर का निर्धारण करते नियम बनाए गए है। जिसमें सफाई व्यवस्था से लेकर रख रखाव की जिम्मेदारी संचालनकर्ता पर होगी। नियमों की अनदेखी किए जाने पर एमआईसी अनुबंध को निरस्त कर सकता है।
इस तरह होगा भवन का किराया – क्लब हाऊस लॉन समेत 35 हजार प्रतिदिन, क्लब हाऊस 25 हजार प्रतिदिन, सांस्कृतिक भवन 10 हजार प्रतिदिन, मंगल भवन डुंडेरा 5 हजार प्रतिदिन
खाली प्लाट पर आई डी
परिषद के सद्स्यों ने इस बैठक में निगम के आय बढ़ाने पर मंथन किया। निर्णय लिया गया कि राजस्व विभाग प्रत्येक दुकान का आई डी जनरेट कर राजस्व वसूली करेगा। साथ ही खाली प्लाट से संपत्तीकर वसूली करने आई डी जनरेट किया जाएगा। इस कार्य के लिए राजस्व विभाग सर्वे करना शुरू कर दिया है।
चार नग टैंकर की खरीदी
वर्तमान में निगम के कुछ इलाके में पेयजल के लिए पाइप लाइन फंड के अभाव में नहीं बिछ पाया है। घर-घर पानी पहुंचाने के लिए अमृत मिशन कार्य योजना-2 के तहत प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। तब तक के लिए रिसाली निगम 4 पानी टैंकर खरीदने का निर्णय लिया। प्रत्येक टैंकर 4500 लीटर का होगा। टैंकर खरीदने से शहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने में सुविधा होगी।
इन विषयों पर भी हुई चर्चा
शव वाहन खरीदने प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। दशहरा मैदान रिसाली में अलग-अलग खेल गतिविधि संचालित करने योजना व प्रस्ताव तैयार किया जाए। सरकारी स्कूलों के मरम्मत के लिए सर्वे। लक्ष्मी नगर चैक में यूरिनल बनाने प्रस्ताव तैयार किया जाए। चोपड़ा पेट्रोल पंप के सामने तिराहा का सौंदर्यीकरण।