मुंबई 10 मई 2022:- मशहूर भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का मंगलवार को मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है। पंडित शिव कुमार की उम्र 84 साल थी और वह किडनी से रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे थे। वह पिछले छह महीने से डायलिसिस पर थे। इनके निधन पर पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है और सभी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।राष्ट्रपति रामनाथ कोविद,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व छत्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर इनके निधन पर दुख जताया है।
फिल्मी जगत में भी पंडित शिव कुमार शर्मा का अहम योगदान रहा. बॉलीवुड में ‘शिव-हरी’ (शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया) की जोड़ी ने कई हिट गानों में संगीत दिया। खासकर यश चोपड़ा के साथ इनकी जबरदस्त ट्यूनिंग थी। यश चोपड़ा की कई फिल्मों में शिव-हरी की जोड़ी ने संगीत दिया है। इसमें चांदनी फिल्म के गाने काफी लोकप्रिय हुआ।पीएम मोदी ने जताया दुख
पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन से हमारी सांस्कृतिक एक सांसकृतिक धरोहर खो गई है। उन्होंने संतूर को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाया। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा। मुझे उनके साथ अपनी बातचीत अच्छी तरह याद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रख्यात संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल,,मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान,ने कहा कि कला-संगीत के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण से अलंकृत किया था। आज उनके निधन से संगीत जगत में एक विराट शून्य उत्पन्न हुआ है. शोकाकुल परिजनों और शिष्यों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते मुख्यमंत्री ने शिवकुमार जी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।15 मई को होने वाला था कॉन्सर्ट
सबसे दुख की बात ये है कि शिव कुमार शर्मा जी का 15 मई को इवेंट होने वाला था। इस खास पल का हिस्सा बनने के लिए कई लोग इंतजार कर रहे थे। इस इवेंट में शिव कुमार शर्मा जी हरि प्रसाद चौरसिया के प्रस्तुति देने वाले थे। इससे पहले ही शिव कुमार शर्मा ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इनके निधन पर बॉलीवुड व संगीत जगत से जुड़ी हस्तियों ने इन्हें श्रद्धांजलि दी ।