महासमुन्द 10 मई 2022:- पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विनोद मिंज द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत अपहृत हुए बालक/बालिकाओं की त्वरित पतासाजी करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
जिसके परिपेक्ष्य में थाना प्रभारी पटेवा निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना पटेवा में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 124/2022 धारा 363 भादवि के नाबालिक अपहृता को संदेही दुर्गेश विश्वकर्मा निवासी नरतोरा द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर दीगर राज्य तमिलनाडु कोयम्बटुर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर पूर्व से दीगर राज्य गये चौकी टुहलू थाना कोमाखान स्टाफ को जरिये दूरभाष वाट्सअप के माध्यम से अपहृता एवं संदेही का फोटो भेजकर इत्तिला किया गया ।जिनके द्वारा पतासाजी कर आज 09/05/2022 को कोयम्बटुर तमिलनाडु से नाबालिक अपहृता को संदेही दुर्गेश विश्वकर्मा निवासी नरतोरा थाना पटेवा जिला महासमुन्द के कब्जे से बरामद किया गया है ।
संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विनोद मिंज के निर्देशन में थाना पटेवा प्रभारी निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर के मार्गदर्शन में थाना पटेवा पुलिस एवं चौकी टुहलू स्टाफ की सहायता से की गयी ।