भिलाई नगर 10 मई 2022 :- नेहरु नगर अंडर ब्रिज मे आज दोपहर लगी भीषण आग से प्लास्टिक शेड जलकर खाक हो गया फायर ब्रिगेड के कर्मियो ने समय रहते आग पर काबू पा लिया घटना दोपहर 02 बजे की है।आगजनी की सूचना मिलते ही महापौर नीरज पाल व आयुक्त प्रकाश सर्वे तत्काल पहुंच । आगजनी की वजह से लगभग 60 प्रतिशत शेड जल गया है आग लगने के कारण का पता नही चल पाया है।
नेहरू नगर से सेक्टर की ओर जाने वाले अंडर ब्रिज के सीट में आग लगने की घटना पर तत्काल महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त प्रकाश सर्वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड से संपर्क कर आग लगने की घटना की सूचना दी। सबसे पहले सूचना मिलते ही मेयर नीरज पाल, निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे एवं स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू मौके पर पहुंचे। उन्होंने रास्ते में ही फायर ब्रिगेड से संपर्क कर मौके पर आग लगने की जानकारी देकर फायर ब्रिगेड को स्पॉट पर तत्काल आने की सूचना दी। नगर पालिक निगम भिलाई की पानी फोर्स टैंकर की वाहन भी मंगवाई गई। मौके पर महापौर ने रहकर आग बुझाने का कार्य किया।इस दौरान नेहरू नगर तरफ से आने वाली तथा सेक्टर 7 की तरफ से आने वाली अंडर ब्रिज के रास्ते को महापौर ने बड़ी घटना न हो इसलिए बंद करवाया। फायर ब्रिगेड ने तत्परता दिखाते हुए सीट में लगी आग को बुझाया। उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा नेहरू नगर अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है। सीट पर आग लगने की घटना मिलते ही नगर निगम का पूरा अमला और आला अधिकारी मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंच गए। महापौर नीरज पाल ने सतर्कता दिखाते हुए आजजानी की बड़ी घटना होने से रोका और तत्काल फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू किया। मौके पर दो अलग-अलग अग्निशमन यंत्र ने आग पर काबू पाया तथा आसपास के क्षेत्रों में भी निगम के पानी फोर्स टैंकर ने तत्परता दिखाते हुए, आग बुझाने में मदद की।नेहरू नगर क्रॉसिंग पर बनाए गए अंडर ब्रिज में आवागमन करने वाले यात्रियों को धूप एवं पानी से बचाने के लिए प्रशासन के द्वारा शेड बनाया गया है। जिसके ऊपर प्लास्टिक की सीट लगाई गई है। ताकि छांव के साथ-साथ यात्रियों को रोशनी मिल सके। इस अंडर ब्रिज मार्ग के शुरू होने के पश्चात से ही ओवर ब्रिज के नीचे गैरेज नारियल पानी विक्रेता एवं गन्ना रस विक्रेताओं के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके व्यवसाय किया जा रहा है।ब्रिज मार्ग के शुरू होने के पश्चात से ही ओवर ब्रिज के नीचे गैरेज नारियल पानी विक्रेता एवं गन्ना रस विक्रेताओं के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके व्यवसाय किया जा रहा है। इन्हीं व्यवसायियों के द्वारा अंडर ब्रिज के प्लास्टिक शीट के आसपास गन्ना रस निकालने के पश्चात शेष कचरा एवं नारियल पानी बेचने के पश्चात बचे हुए नारियल के कचरे को कई दिनों से अंडर ब्रिज से सटकर प्लास्टिक शीट के समीप फेंका जा रहा है। कचरे का ढेर इकट्ठा होने के पश्चात इस पर किसी अज्ञात के द्वारा आज दोपहर को आग लगा दी गई । यही आग फैल करके प्लास्टिक शीट तक जा पहुंची जिसके कारण अंडर ब्रिज पर बने शेड का लगभग 30 से 40 फीट में लगी 40 से 50 प्लास्टिक शीट जलकर राख हो गई।दोपहर को करीबन 2:00 बजे के लगभग अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा कंट्रोल रूम को दूरभाष पर मिली सूचना के बाद अग्निशमन कर्मियों में विजय चतुर्वेदी, शैलेंद्र देशमुख, मनोज सोनवानी, डालाराम की टीम द्वारा स्थल पहुंचकर प्लास्टिक शीट में लगी भीषण आग को पानी की बौछार से बुझाया गया। जिसके कारण शेड का शेष हिस्सा जलने से बच गया है। इस घटना के बाद नगर निगम भिलाई के द्वारा अंडर ब्रिज के आसपास हिस्सों में लगी झाड़ियों को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया