अपनी विद्वता के चलते भारतीय राजनीति में विशिष्ट स्थान बनाया बाबा साहेब ने – ताम्रध्वज साहू .. रुआबान्धा में डॉ आंबेडकर सामुदायिक भवन का लोकार्पण, आम जनता को मिली सुविधा

1-scaled.jpg

भिलाईनगर। रुआबान्धा में आयोजित लोकार्पण समारोह को मुख़्य अतिथि के रुप मे सम्बोधित करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि संविधान का निर्माण बाबा साहेब अंबेडकर ने किया था। हमारे भारत का यह संविधान सबसे बड़ा व अनोखा है। यही भारतीय प्रजातंत्र की विशेषता भी है। साहू ने कहा कि बाबा साहेब ने अपनी विद्वता के चलते भारत की राजनीति में अपना विशिष्ट स्थान बनाया।
गृहमंत्री साहू यहां नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमांक-2 झिरियापारा रुआबान्धा में डॉ आंबेडकर सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

सामुदायिक भवन बन जाने से यहां की आम जनता को अपने निजी आयोजन के लिए स्थान मिल जाएगा, साथ ही शहरी आजीविका मिशन के तहत मशरुम पैकिंग तथा मिठाई के डब्बे बनाने की ट्रेनिंग देकर कुछ आर्थिक लाभ भी यहां की महिलाओं को होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने की। विशेष अतिथि निगम सभापति केशव बंछोर थे।


स्वागत भाषण डॉ उदय धाबर्डे ने दिया। कार्यक्रम को महापौर शशि सिन्हा व सभापति केशव बंछोर ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख पीसीसी महासचिव जितेन्द्र साहू, सभापति केशव बंछोर,नरेंद्र खोब्रागढे, बालेश्वर चौरे,सन्तोष भीमटे, विनायक चौरे,सुभाषिनी चौहान, सुखचन्द गजभिये,विमला मेश्राम, रेखा कामड़े,डॉ अरविंद चौधरी,अनिल जोग, भोवते ,रविंद्र गणवीर और सचिन फुले आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद राजेन्द्र रजक ने किया।


scroll to top