वार्ड क्षेत्रों में पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए महापौर नीरज पाल ने पार्षदों के साथ दूसरे दिन भी की मैराथन बैठक, वार्ड क्षेत्र में पानी की समस्याओं का समाधान करने महत्वपूर्ण चर्चा, वार्ड पार्षदों से लिए सुझाव

a1.jpg


भिलाईनगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल पानी की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर है। सोमवार को नेहरू नगर जोन एवं वैशाली नगर जोन के पार्षदों के साथ बैठक करने के बाद आज महापौर नीरज पाल ने मदर टैरेसा नगर जोन और खुर्सीपार जोन क्षेत्र के पार्षदों के साथ मैराथन बैठक की। हर वार्ड क्षेत्र में पेयजल की समस्याओं को लेकर महापौर ने पार्षदों से उनके वार्ड की जानकारी ली। महापौर नीरज पाल ने कहा कि वार्ड क्षेत्रों में पेयजल की समस्या न हो यह इस भीषण गर्मी में प्रमुख टास्क है। वार्ड के पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की स्थिति से अवगत कराया, इस मुताबिक महापौर ने इसके समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने विद्युत कटौती के दौरान पानी सप्लाई की स्थिति की जानकारी ली। महापौर ने कहा कि वार्ड के पार्षदों के महत्वपूर्ण सहयोग से पेयजल की समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया जाएगा।

पेयजल की छोटी-छोटी समस्याओं का तत्काल निराकरण के लिए महापौर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में सभी घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचे इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। पेयजल की व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है, पहले केवल 8 टंकियों के भरोसे निगम क्षेत्र में पानी मिलता था परंतु अब टंकियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। हर क्षेत्र में पानी मिले इसके लिए कई स्थानों में उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण किया गया है। शिवनाथ इंटाकवेल से लेकर 77 एमएलडी एवं 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट के साथ ही उनके मशीनरी को अद्यतन किया गया है। मोटर पंप एवं ट्रांसफार्मर जैसे बड़े उपकरणों को अपडेट किया गया है। मोटर पंप एवं हैंड पंप, पावर पंप जैसे पानी के स्रोत में किसी प्रकार की खराबी आने पर तत्काल अधिकारियों को संधारण करने के निर्देश दिए गए हैं।

एजेंसी के माध्यम से गैंग लगाकर मैदानी अमला वार्ड क्षेत्रों में पावर पंप एवं हैंडपंप खराब होने की स्थिति में सुधारने के लिए मौजूद है, इसकी सतत मॉनिटरिंग अधिकारी कर रहे हैं। पाइप लाइन में लीकेज इत्यादि को तत्काल संधारण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे गर्मी में पेयजल की समस्याओं से निपटने के लिए लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं वही फील्डस्तर पर पेयजल की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। आज की बैठक में प्रमुख रूप से महापौर परिषद के सदस्य एकांश बंछोर, जल विभाग के प्रभारी केशव चौबे, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन अध्यक्ष जालंधर सिंह, महापौर परिषद की सदस्य रीता सिंह गेरा, पूर्व सभापति श्याम सुंदर राव, संबंधित जोन के जोन आयुक्त एवं पेयजल से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।


scroll to top