धोखाधड़ी मामले के आरोपी बाप-बेटा पूना महाराष्ट्र से गिरप्तार, करीब 50 लोगो से डेढ करोड रुपये से अधिक रकम लेकर फरार था पूरा परिवार, मकान सहित कार, ट्रक आदि के लिये भी लिये गये थे लोन निगम के पूर्व कर्मचारी ने बेटे के साथ मिलकर किया था घोखाघडी का खेल

IMG-20220510-WA0207_0.jpg

पाँच साल से अज्ञातवास में रहे आरोपियों को आखिरकार पकडने मे सफल रही पुलिस
मिलाईनगर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव तथा प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक मिलाई नगर नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस के द्वारा भिलाई – दुर्ग के 50 से अधिक लोगों से करीबन डेढ करोड रूपया हड़पकर 05 साली से फरार पिता पुत्र को पूना महाराष्ट्र से गिरप्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । मामले के प्रार्थी हितेश बक्शी निवासी नेहरू नगर भिलाई ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि नेहरू नगर इंस्ट में स्थित मकान की खरीदी के लिये वर्ष 2017 में आरोपी पक्ष को 15 लाख रु . बतौर बयाना दिया था । बाद से पता चला कि उक्त मकान को आई आई एफ एल होम्स लोन में बंधक रखा गया है । प्रार्थी ने अपने पैसे वापस लेने के लिये काफी प्रयास किया लेकिन आयपी सहित उसका पूरा परिवार 2017 से ही गायब हो चुका था ।

काफी प्रयास के बाद भी आरोपी पक्ष के नहीं मिलने पर प्रार्थी हितेश बक्शी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था जो कि थाना सुपेला में अपराध क- 350 / 22 धारा 420 , 34 ताहि दर्ज कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी भूपेन्द्र कुमार सोनी एवं उसके पुत्र वरुण कुमार सोनी की तलाश जारी की गई । स्थानीय स्तर पर उनके परिवार के सदस्यों एवं पारिवारिक मिना से सम्पर्क किया गया किसी को भी सानी परिवार के बारे में जानकारी नहीं थी । हर किसी ने यही बताया कि 05 साल पहले से परिवार किसी अज्ञात जगह पर चला गया है । तब पुलिस ने तकनीकी साधनों का इस्तेमाल करते हुये भूपेन्द्र कुमार सोनी व वरूण कुमार सोनी का पूना महाराष्ट्र में लोकेट किया । पुलिस पार्टी पूना महाराष्ट्र के लिये रवाना हुई आखिरकार दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया । पकड़े जाने बाद भूपेन्द्र कुमार सोनी जो कि जोन -2 भिलाई नगर निगम में उपअधीक्षक के पद पर पदस्थ था ने बताया कि उसके बेटे वरुण कुमार सोनी जो कि ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय में था ।

उड़ीसा में ट्रासपोर्ट के कार्य में घाटा होने के कारण मकान को बैंक में गिरवी रखा था और प्रार्थी से झूठ बोलकर 15 लाख रु . उसी मकान की विक्री के नाम से लिये थे । कर्ज के कारण निगम के अन्य कर्मचारियों के अलावा दुर्ग और भिलाई के लगभग 50 लोगो से डेढ़ करोड़ से उपर की उधार हो जाने तथा लेनदारों के लगातार दबाव के कारण योजनाबद्ध तरीके से अपने नौकरी के समूचे फंड को निकालकर पूरे परिवार को लेकर पूना महाराष्ट्र के पास 05 साल पहले जाकर बस गया था, पकडे न जाने के लिये जरूरी था कि सारे सम्पर्क तोड़ दिये जाये । सभी परिवारिक लोगो एवं मित्रो से सम्पर्क तोड दिया था । यही वजह है कि किसी को भी उनके पूना में रहने की जानकारी नहीं हो पायी थी । आरोपी ने बताया कि इसके अलावा बैंको के भी कर्ज थे, लिये गये पैसों से लडके वरुण कुमार सोनी ने पूना में ठेकेदारी का काम जमाया है । जिससे पूरा परिवार खुशहाली से जीवन यापन कर रहा था । दोनों आरोपी बाप भूपेन्द्र कुमार सोनी उम्र 6 साल एवं बेटा वरूण कुमार सोनी उम्र 42 साल को गिरप्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

इस मामले की पूरी जाँच पडताल एवं आरोपी तक पहुचने एवं गिरप्तार करने में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक सुरेश कुमार ध्रुव , उनि – लखेश गंगेश आर विकास तिवारी- 415 आर – उपेन्द्र सिंह -1538 , नियाज खान 1079 एवं सायबर सेल का विशेष योगदान रहा ।


scroll to top