स्कूली बच्चियों ने तैयार की समर स्कर्ट, लोगों ने खूब सराहा और की खरीददारी, बीईसीटी दे रहा सरकारी स्कूल की बच्चियों को हुनर निखारने का मौका

IMG-20220506-WA0199.jpg

भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई के बच्चों की शिक्षा को संवारने की मुहिम लेकर चल रहे भिलाई एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट (बीईसीटी) के फैशन डिजाइनिंग के छात्रों ने इनर व्हील क्लब ऑफ दुर्ग द्वारा आयोजित बोहो नाइट बाजार में भाग लिया।
यहां फीनिक्स स्टाल में प्रदर्शित हस्तनिर्मित ग्रीष्मकालीन स्कर्ट विशेष रूप से बीईसीटी छात्रों द्वारा तैयार किए गए थे। उनके स्टॉल ने बोहो नाइट बाजार में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आकर्षित किया और इन लड़कियों द्वारा हाथ से बनाई गई समर स्कट्र्स को सराहा भी और खूब खरीदारी भी की। इन किशोरियों द्वारा स्टॉल को पूरी तरह से संभाला और प्रबंधित किया गया था।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर की 32 बालिकाओं को भिलाई एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से फि निक्स कौशल विकास संस्था में तीन माह का प्रशिक्षण दिया गया था। जिसके बाद फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण ले रही इन छात्राओं के द्वारा बनाए गए परिधानों की प्रदर्शनी लगी।


शाला की प्राचार्य संगीता सिंह बघेल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करतेे हुए कहा कि हुनर के समुचित विकास से आत्मविश्वास बढ़ता है और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होने की राह मिलती है।
बीईसीटी की ट्रस्टी रजनी कथूरिया ने कहा कि जो बच्चे बेहतर करेंगे और अगर आगे एडवांस कोर्स करना चाहेंगे तो हम उनको उसमें मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि हर साल हम सरकारी स्कूलों के 30 से 40 बच्चियों को स्किल डेवलपमेंट के द्वारा आत्मनिर्भर बनाएंगे।
इस अवसर पर बीईसीटी की ट्रस्टी एवं रोटरी पिनेकल की सचिव भिलाई रजनी कथूरिया, सेवानिवृत्त न्यायाधीश और बीईसीटी सलाहकार मैत्रेयी माथुर, शा कन्या उ मा वि वैशाली नगर की प्राचार्य संगीता सिंह बघेल, स्कूल शिक्षिका ऋतु हांडा और अन्य स्टाफ, बीईसीटी के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी ईपी रितेश, फीनिक्स इंस्टीट्यूट की निदेशक अर्चना दुबे अपनी टीम के साथ उपस्थित थीं।


scroll to top