घटना में शामिल सहआरोपी 17 वर्षीय नाबालिग बालक को संरक्षण में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल एवं 02 नग मोबाईल जप्त
घटना में शामिल अन्य 02 आरोपी फरार, लगातार पता-तलाश जारी।
जशपुर। बसंत बड़ा, उम्र 46 साल निवासी हर्रापाठ 17 अप्रैल 2022 को चौकी सोनक्यारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह 16 अप्रैल 2022 की रात्रि लगभग 8 बजे अपने पुत्री के साथ किराना दुकान में था, उसी दौरान 02 मोटर सायकल में 04 अज्ञात व्यक्ति उनके पास आये और पेट्रोल की मांग करने लगे, प्रार्थी द्वारा व्यवस्था कर उन्हें पेट्रोल दिया गया। प्रार्थी ने उन अज्ञात व्यक्ति से पेट्रोल के पैसे की मांग किया तो वे पैसा नहीं दिये और पेट्रोल की मांग करते हुये प्रार्थी के दुकान में प्रवेष किये और हथियार दिखाते हुये गल्ला में रखे नगदी रकम 15000 रू. को लूटकर भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 382, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपियों की लगातार पता-तलाश की जा रही थी।
प्रकरण की विवेचना दौरान सायबर सेल एवं मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के आरोपी बसंत किण्डो एवं सहयोगी आरोपी 17 वर्षीय नाबालिग को पूछताछ हेतु चौकी में लाया गया। आरोपियों द्वारा उक्त घटना को अन्य 02 आरोपियों के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किये। उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल एवं 02 नग मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपी बसंत किण्डो उम्र 22 साल निवासी दुर्गापारा थाना बगीचा को 10 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, सहआरोपी नाबालिग बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया। अन्य फरार आरोपियों की लगातार पता-तलाश की जा रही है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा उ.नि. भगत, चौकी सोनक्यारी से प्र.आर. 360 विरेन्द्र सनमानी, आर. 747 उमेष भारद्वाज, आर. 139 महेष्वर यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।