भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने महापौर नीरज पाल और आयुक्त प्रकाश सर्वे को सौंपा विभिन्न मांगों के लिए ज्ञापन, महापौर ने आश्वस्त करते हुए कहा कि बीएसपी प्रबंधन के समक्ष प्रमुखता से रखकर करेंगे चर्चा

IMG-20220510-WA0934.jpg

भिलाई नगर/ भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने महापौर नीरज पाल से बीएसपी क्षेत्र के लिए कई सारे मांगे रखी। स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अपनी मांग में बीएसपी प्रबंधन एवं नगर निगम तथा जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक का कार्यवाही विवरण का हवाला देते बताया कि त्रिपक्षीय बैठक में ट्रेड चेंज, बिल्डिंग वायलेशन पर नगर निगम का अधिकार उल्लेखित है तथा बीएसपी प्रबंधन द्वारा इसकी सहमति दिए जाने का जिक्र है, परंतु बीएसपी प्रबंधन द्वारा अभी भी इस संबंध में बीएसपी वासियों को नोटिस जारी किया जाता है। इसी तरह से गुमास्ता एवं ट्रेड लाइसेंस की कार्यवाही भी नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा सुनिश्चित किए जाने का उल्लेख है, लेकिन निगम से इस सेवा का लाभ बीएसपी वासियों को अभी तक नहीं मिल रहा है।

भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सिविक सेंटर, मरोदा सेक्टर आदि क्षेत्रों की प्रथम 30 वर्षों के लिए लीज पूर्ण हो चुकी है, इसके लिए बीएसपी प्रबंधन ने नवीनीकरण शुल्क तथा प्रति वर्ष ग्राउंड रेंट एवं सर्विस चार्ज के लिए नोटिस दिया है, जोकि कार्यवाही विवरण में उल्लेखित अनुसार राज्य सरकार की नीति निर्देशों के विपरीत है। उन्होंने निगम से यह भी मांग की भिलाई निगम द्वारा बीएसपी क्षेत्र में बिल्डिंग परमिशन जारी किया जाए, क्योंकि बिल्डिंग परमिशन जारी करने का स्वतंत्र अधिकार नगर पालिक निगम भिलाई का होता है इससे नगर निगम के आय में भी बढ़ोतरी होना स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने बताया। भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने महत्वपूर्ण मांग रखते हुए कहा कि बीएसपी क्षेत्र में नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा अनुज्ञप्ति एवं लाइसेंस बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि निगम के अधिनियम के तहत बीएसपी क्षेत्र में संचालित दुकान संचालकों को एकरूपता के साथ राहत मिल सके।

आगे उन्होंने महापौर को बताया कि बिल्डिंग परमिशन जारी करने का अधिकार नगर पालिक निगम भिलाई के पास सुरक्षित है, नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा ही बिल्डिंग परमिशन बीएसपी क्षेत्रों में जारी किया जाना चाहिए। महापौर नीरज पाल ने स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांगों पर गंभीरता से विचार करने तथा बीएसपी प्रबंधन से चर्चा कर इस मुद्दे पर समाधान निकालने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया, महापौर ने भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही वह बीएसपी प्रबंधन के पदाधिकारियों से इस विषय पर चर्चा करेंगे और कहीं न कहीं इसका समाधान निकालने का प्रयास करेंगे, वहीं उन्होंने आयुक्त प्रकाश सर्वे से भी इस विषय को लेकर चर्चा की, इस दौरान भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख भी मौजूद रहे, महापौर के समक्ष ज्ञापन सौंपकर मांग रखने वालों में विशेषकर भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, महासचिव दिनेश सिंघल, उपाध्यक्ष सुरेश रत्नानी, सलाहकार सदस्य रामकुमार गुप्ता, ज्ञानचंद बाकलीवाल, श्रीनिवास खेडिय़ा, ललित अग्रवाल, शेखर संगेवार,पी रवि नारायण, प्रदीप बाकलीवाल शामिल थे।


scroll to top