चोरी करने के आदतन आरोपी शमशेर खान उर्फ ठेपा को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

IMG-20220511-WA0382.jpg


आरोपी के विरूद्ध चोरी करने का सिटी कोतवाली जशपुर में 04 एवं थाना कुनकुरी में 01 अपराध पंजीबद्ध
आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ कुल 04 नग मोटर सायकल एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल जप्त
जशपुर। 10 मई के प्रात: 6:30 बजे थाना सिटी कोतवाली जशपुर को मुखबिर से सूचना मिला कि समशेर खान उर्फ ठेपा चोरी की मोटर सायकल से झारखंड प्रांत की ओर भाग रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना जशपुर से पुलिस टीम मुखबीर की सूचना अनुसार टिकैतगंज के पास घेराबंदी कर सामने से मोटर सायकल में आ रहा समशेर खान उर्फ ठेपा को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। समशेर खान के पास मौजूद बजाज पल्सर 220 मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को अपने साथी विशाल भगत व विनोद विश्वकर्मा के साथ मिलकर चोरी करना बताया तथा अन्य 02 अपाचे मोटर सायकल, 01 पल्सर मोटर सायकल को जशपुर क्षेत्र से चोरी करना एवं 01 पल्सर मोटर सायकल को अंबिकापुर से चोरी करना बताया। आरोपी द्वारा कुल 04 नग मोटर सायकल की चोरी करना बताने पर उसके कब्जे से उक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया है।
आरोपी समशेर खान के विरूद्ध थाना जशपुर में इष्तगासा क्र. 01/2022 धारा 41(1-4)/379 भा.द.वि. पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी समशेर खान अपने साथी विशाल भगत व विनोद विश्वकर्मा के साथ मिलकर 25 अप्रैल 2022 को सूने मकान में ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया, जिस पर थाना जशपुर में अप.क्र. 124/2022 धारा 457, 380 भा.द.वि. अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के आरोपीगण विशाल भगत व विनोद विश्वकर्मा को 09 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


आरोपी समशेर खान थाना जशपुर के अप.क्र. 295/2019 एवं अप.क्र. 313/2019 धारा 457, 380 एवं कुनकुरी के स्कूटी चोरी, मोबाईल चोरी प्रकरण में फरार चल रहा था, जिससे पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी समशेर खान उम्र 26 साल निवासी हर्राडीपा थाना आस्ता के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर 10 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, स.उ.नि. मनोज साहू, प्र.आर. 362 धमेन्द्र राजपूत, आर. 595 शोभनाथ सिंह, आर. वेंकटरमन उदय पाटले, आर. 515 अशोक कंसारी एवं सायबर सेल से उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी, आर. 634 सोनसाय भगत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


scroll to top