राजनांदगांव । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सर के निर्देशन में नारकोटिक्स ड्रग्स एवम अवैध नशे के खिलाफ चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत OSD आईपीएस अंकिता शर्मा मैडम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयप्रकाश बढ़ई व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई प्रशांत खाण्डे के मार्गनिर्देशन पर थाना गंडई क्षेत्र मे थाना प्रभारी निरी. सनत सोनवानी के नेतृत्व में गंडई पुलिस के द्वारा थाना गंडई क्षेत्र में लगातार निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में आज 11 मई 2022 को ग्राम नादिया मे पद्मश्री फूलबासन जी की उपस्थिति में ग्रामवासियों महिलाओं एवं स्कूली बच्चो, को नारकोटिक्स /ड्रग्स,(नशीली पदार्थ गांजा, टेबलेट, सिरप, सुलेशन) एवम अवैध नशा का उपयोग न करने व इनसे होने वाले दुष्परिणामो के संबंध में बताकर जनजागरूकता कार्यक्रम किया गया एवम अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताया गया साथ ही सायबर से संबंधित ठगी , धोखाधड़ी के संबंध में अवगत कराया गया एवम जागरूक रहने बताया गया । इसी तरह ग्राम भूरभूसी, ठण्डार (पारधी पारा) में भी निजात अभियान के तहत नारकोटिक्स/ड्रग्स एवम अवैध नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया ।


निजात अभियान के तहत थाना गंडई क्षेत्र में पोस्टर, पाम्पलेट एवं वाल पेंटिंग कर आमजन को नारकोटिक्स/ड्रग्स एवं अवैध नशे की खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान को ग्रामवासियो के द्वारा काफी सराहना किये। कार्यक्रम में पद्मश्री श्रीमती फूलबासन एवं महिला समूह के पदाधिकारीगन में श्रीमती शैल यादव, सावित्री वर्मा, ईश्वरी खुसरो, गौरी साहू, गायत्री मानिकपुरी, गीता पटेल, मंजू, नारद बाई, अवन्ति पटेल एवम उपसरपंच तहसीलराम पटेल एवम 150 करीबन महिला / पुरुष बच्चे शामिल रहे ।

