सीतापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सरमना में भेंट मुलाकात के दौरान साइंस स्नातक की पढ़ाई कर रही निर्धन छात्रा सुश्री छाया मिश्रा ने सहायता की मांग की। उसने बताया कि वह बर्तन माँजकर पढ़ाई कर रही है। वह झोपड़ी में रहती है, जहां शौचालय भी नही है। मुख्यमंत्री बघेल ने सुश्री छाया को योजनाओ से लाभान्वित करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। मुख्यमंत्री ने सुश्री छाया की सराहना करते हुए कहा कि कोई काम छोटा नही होता। मेहनत से सफलता मिलती है, खुशहाली आती है। अपने काम पर गर्व करना चाहिए और सम्मान से जीना चाहिए।
सीतापुर विधानसभा के सरमना में भेंट मुलाकात में चिरायु योजना का लाभ लेकर सफल इलाज कराने के बाद स्वस्थ जीवन जी रहे दो बच्चों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि चिरायु योजना से बतौली निवासी साहिल पैकरा 12 वर्ष, का दिल का ऑपरेशन हुआ है। और इसी योजना से सुनन्दी भंडार 6 साल के कटे होठो का भी सफल ऑपरेशन हुआ है। जिसके बाद अब दोनों स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। सीतापुर विधानसभा के मंगलैरगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात में किसान ने बताया कि उसने धान बेच कर मोटरसाइकिल और ट्रेक्टर खरीद लिया है। अब वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला रहे है और बचे हुए पैसों को उन्नत कृषि के लिए प्रयोग में ला रहे है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजापुर में 75 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमिपूजन किया। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन द्वारा इसका निर्माण कराया जाएगा। सरमना में भेंट मुलाकात के दौरान स्व सहायता समूह की महिला सरिता बकला ने समूह के कार्यों की जानकारी दी।