भिलाई की बेटी श्वेता चौबे के नेतृत्व में बद्रीनाथ धाम में पुलिस की चाक चौबंद इंतजाम… चमोली पुलिस के जवान बुजुर्गों को करा रहे हरि दर्शन

FB.jpg


चमोली। भिलाई की बेटी श्वेता चौबे श्री बद्रीनाथ धाम में पुलिस की कमान संभाली हुई है। श्वेता छत्तीसगढ़ पुलिस में एडीजी रहे दिवंगत विजय शंकर चौबे की बेटी हैं। श्वेता भिलाई टाउनशिप के 32 बंगला में रही हैं। यहां अभी भी उनके परिजन निवास कर रहे हैं। श्वेता चौबे उत्तराखंड के चामोली जिले की पुलिस अधीक्षक है, जिसके अंतर्गत बद्रीनाथ धाम आता है।


श्री बद्रीनाथ धाम में ड्यूटी में नियुक्त चमोली पुलिस के जवान न केवल सतर्कता से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा है अपितु अतिथि देवो भव: के भाव से दर्शनार्थियों की मदद कर मानवता दिखाई जा रही है। 10 मई 2022 को श्री बद्रीनाथ दर्शन हेतु आए अत्यधिक वृद्ध श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने के उपरांत वापस आते समय अत्यधिक थकान व चलने में असमर्थ होने के कारण जमीन पर ही बैठ गए थे, तभी वहाँ ड्यूटी में नियुक्त आरक्षी अनूप पोखरियाल द्वारा तत्काल बुजुर्ग व्यक्ति के पास पहुँकर उनको सहारा देकर उठाया एवं उनके गन्तव्य तक पहुँचने में मदद की गई। वृद्ध व्यक्ति एवं उनके परिजनों द्वारा पुलिस कर्मी की भूरि-भूरि प्रशंसा एवं धन्यवाद किया गया।


कपाट खुलने के साथ ही देश-विदेश से हर आयु वर्ग के लोग श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शनों हेतु आ रहे हैं जिनकी मदद के लिए चमोली पुलिस अतिथि देवो भव: के भाव से हर क्षण तत्पर है। आज दिनांक 9 मई 2022 को श्री बद्रीनाथ दर्शन को आई अत्यधिक बुजुर्ग महिला दर्शन करने के बाद वापस आते समय तबियत बिगडऩे से जमीन पर बैठ गई थी,तभी वहाँ से गुजर रहे पुलिसकर्मी उ.नि. गगन मैठाणी, कानि. अनूप पोखरियाल की नजर जमीन पर बैठी बृद्ध महिला पर पड़ी।उनके द्वारा शीघ्र वृद्ध महिला के पास पहुँकर उन्हें प्राथमिक सहायता प्रदान की गई,तबियत सामान्य होने के उपरान्त दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा वृद्ध महिला को सहारा देकर होटल में ठहरे हुए उनके परिजनों तक पहुँचाया गया। बुजुर्ग महिला द्वारा पुलिस कर्मियों को आशीष देकर सह्रदय धन्यवाद किया गया।


scroll to top