थाना लोहारा की त्वरित एवम संवेदनशील कार्यवाही, अपहृत बालिका सुरक्षित बरामद, अपहरण कर्ता विधि से संघर्षरत बालक को किया गया न्यायालय पेश

IMG-20220511-WA0834.jpg


कबीरधाम। 09 मई 22 को थाना क्षेत्र का प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लडकी बिना बताये घर से लापता हो गई रिपोर्ट पर मामला नाबालिक बालिका से संबंधित प्रकरण होने से तत्काल थाने मे अपराध क्रमांक 152/2022 धारा – 363 पंजीबध्द कर वरिष्ट अधिकारीयो पुलिस अधीक्षक डा. लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति. पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर तथा अनुविभागीय अधिकारी जय सिंह मरावी को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी लोहारा के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार कर नाबालिक बालिका का लगातार पतासाजी शुरू की गई लगातार प्रयास कर एवं हर संभावित जगहों पर दबिश देते हुय टीम मात्र 36 घण्टो के अंदर ग्राम दशरगंपुर थाना पाण्डातराई से आरोपी विधि से संघर्षरत बालक तक पहुची और उसके कब्जे से नाबालिक बालिका को सुरक्षित बरामद करने मे सफल रही बालिका से पुछताछ पर आरोपी बालक द्वारा शादी का झासा देकर बहला फुसलाकर भगा कर ले जाकर जबरदस्ती संभोग (बलात्कार ) करना बताने पर प्रकरण में धारा- 363, 366, 376(2)N, भादवि. 4,6 पोस्को एक्ट जोडी गई आरोपी बालक को गिरफ्तार कर माननीय किशोर न्यायालय कबीरधाम पेश किया गया उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक भुवन लाल साहु ,सउनि संदीप चौबे विजया कैवर्त आर. राजु सोनवानी का विशेष योगदान रहा ।


scroll to top