डीजल चोर निकला मेकाहारा का डॉक्टर, भिलाई के पेट्रोल पम्पों से देर रात डीजल भराकर बिना पैसे दिये भाग जाता था, महिला दोस्तों को आईसक्रीम खिलाकर हो जाता था रफूचक्कर

11-May-12.jpg


भिलाईनगर। दुर्ग- भिलाई पेट्रोल पंप से कार में डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए भागने वाला बदमाश एक डेंटिस्ट निकला। पिछले कुछ दिनों ने पेट्रोल पंप संचालकों की नाक में दम करने वाला यह डीजल चोर मेकाहारा रायपुर में पदस्थ है। अपराध दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उस तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया।

दुर्ग भिलाई पेट्रोल पंप डीलर वेलफेयर एसोसिएशन ने एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव से मिलकर इसकी शिकायत की थी। पंप संचालकों ने बताया था कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार चालक शहर के विभिन्न पंप पर देर रात में पहुंचता है और कार में डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए ही भाग जाता है। सीसीटीवी फुटेज के आरोपी की फोटो और गाड़ी का नंबर CG 07 AY 4284 मिला है। लेकिन वो नंबर एक पल्सर बाइक का निकला।

इस मामले में पुलगांव थाना व भिलाई नगर थाने में अपाराध दर्ज किया गया है। पुलगांव में डीजल लेते समय आरोपी ने अपना नाम व पता बताया था। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ग्राम मचांदुर उतई निवासी आरोपी सानिध्य सिंह वैद्य गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी 4 पेट्रोल पंप से डीजल चोरी करके फरार हो चुका है। चोरी के डीजल चोरी को वो उन्हें कंटेनर में भरकर बेचता था।

इसके पूर्व आरोपी सानिध्य सिंह वैद्य कई आईसक्राम पार्लर को अपना निशाना बना चुका है। वो अपनी कई महिला मित्रों को आइसक्रीम पार्लर ले जाकर आइसक्रीम खिलाने के बाद बिना भुगतान किए ही फरार हो जाता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी सानिध्य सिंह वैद्य शासकीय अंबेडकर अस्पताल मेकाहारा में डेंटिस्ट है। आरोपी ने अंजोरा कॉलेज से डेंटिस्ट की डिग्री हासिल की है।


scroll to top