सीएसआर के तहत बीएसपी द्वारा निर्मित शौचालयों व सोलार पंपों का लोकार्पण एवं हस्तांतरण समारोह सम्पन्न

7.jpg


भिलाईनगर। इस्पात संयंत्र के सीएसआर एवं पर्यावरण विभाग द्वारा निगमित पर्यावरण उतरदायित्व योजना के तहत ग्राम सेलूद एवं धौराभाटा में सामाजिक सरोकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत किये गये निर्माण कार्यों का समग्र लोकार्पण एवं हस्तांतरण किया गया।
इस हेतु आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) एस एन आबिदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (टी एंड डी) तीर्थंकर दस्तीदार ने की। इसके साथ ही मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबन्धन विभाग) दिबेंदु लाल मोइत्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि बीएसपी के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा ग्राम सेलूद में 3 स्थानों पर ग्रामीणों को निरंतर जल आपूर्ति हेतु सोलर वाटर डूय्ल पंप स्थापित किया गया तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत पंचायत भवन के समीप स्थानीय बाजार, शाला एवं ग्रामीणों की सुविधा हेतु स्त्री एवं पुरुष शौचालय का निर्माण किया गया है।

इसी क्रम में आदर्श इस्पात ग्राम धौराभाटा के रहवासियों हेतु सार्वजनिक शौचालय एवं शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण में बालक एवं बालिकाओं हेतु शौचालय का निर्माण किया गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा किये गये इन निर्माण कार्यों का आज 11 मई, 2022 को लोकार्पण करते हुए ग्राम सेलूद एवं धौराभाटा के सरपंचों को हस्तांतरित किया गया।


भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर एवं पर्यावरण विभाग द्वारा किये गए इस निर्माण कार्य में सहयोगी संस्था के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण एवं सुलभ इंटरनेशनल की अहम भूमिका रही। हस्तांतरण एवं लोकार्पण समारोह के इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेलूद एवं धौराभाटा के सरपंच, पंचायत के पदाधिकारी, शाला के प्राचार्य, शिक्षकगण समीपस्थ गाँव के जन प्रतिनिध एवं ग्रामवासी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक शिवराजन, प्रबंधक सुशील कामडे, सहायक प्रबंधक विवेक मिश्रा एवं पर्यावरण विभाग के महाप्रबंधक श्रीमती उमा कटोच एवं सीएसआर एवं पर्यावरण प्रबन्धन विभाग की पूरी टीम ने अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर विभाग की श्रीमती रजनी रजक द्वारा किया गया ।


scroll to top