भिलाई इस्पात संयंत्र के इन्फोर्समेन्ट सेल ने खुर्सीपार में खाली कराये संयंत्र के आवास

bsp3.jpg


भिलाईनगर। बीएसपी द्वारा खुर्सीपार में अवैध कब्जेधारी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे। अभियान के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाये, प्रवर्तन अनुभाग द्वारा एक और बहुत बड़ी कार्यवाही की गई । खुर्सीपार के जोन-1 के सड़क-5, क्वाटर-2 में पिछले छह वर्षो से काबिज अवैध कब्जेधारी को बेदख़ल किया गया। नगर सेवाये भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संपदा न्यालय में पारित डिक्री के अनुपालन में कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा छावनी पुलिस बल की उपस्थिति में प्रवर्तन अनुभाग, आवास अनुभाग तथा भूमि अनुभाग की टीम द्वारा खुर्सीपार जोन-1 अवैध कब्जेधारी से खाली करवाकर सील कर संपदा न्यालय को सौपा गया।

उक्त आवास बी एस पी कर्मी को अलॉट हो चुका था। प्रवर्तन विभाग द्वारा कुछ दिन पूर्व खुर्सीपार में ही 21000 स्क्वायर तथा 9000 स्क्वायर फीट भूमि को पारित डिक्री के आधार पर सील किया गया था। रिसाली सेक्टर में आपरेशन नसीब के तहत अब तक 70 से अधिक आवसो को अवैध कब्जेधारिओ से मुक्त करवाकर अलॉटी तथा रखरखाव कार्यालय को सौपा। प्रवर्तन अनुभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। इस अभियान से भू माफियाओं, अवैध कब्जेधारिओ और दलालों में हड़कंप मच हुआ है।



scroll to top