महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में किया गया जागरूक
अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करा कर दी गई विस्तृत जानकारी
भिलाईनगर। पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती मीता पवार के मार्गदर्शन पर 09 मई 2022 से 13 मई 2022 तक रूंगटा कॉलेज संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंट्रीट्यूशन भिलाई के 100 से अधिक छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिए जाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें रक्षा टीम के द्वारा कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं को एवं शिक्षिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमति मीता पवार के द्वारा छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को साइबर क्राइम तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध, घरेलू हिंसा व अभिव्यक्ति एप के बारे में जानकारी दी गई। रक्षा टीम के सदस्यों द्वारा अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करा कर ऐप के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान कालेज के चेयरमैन संतोष रुगटा प्रिंसिपल एवं शिक्षक शिक्षिकाएं सहित 100 से अधिक छात्राएं उपस्थित थे।