पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया गया सर्व समाज सद्भावना बैठक, निजात अभियान के माध्यम से समाज को नशा मुक्त बनाने का लिया संकल्प

sant3.jpg


राजनांदगांव । पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा सर्व धर्म समभाव (सभी धर्मो के प्रति समानता का भाव) कायम रहे इस हेतु शहर के सभी धर्मो के प्रतिनिधियों की बैठक कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा बताया गया कि किसी भी समुदाय के पर्व/धार्मिक रैली/जुलूस/प्रार्थना आदि के दौरान सभी समुदाय एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें एवं पर्व को अच्छे से मनाये इस हेतु परस्पर समन्वय बनाये रखें। राजनांदगांव जिला में साम्प्रादायिक रूप से अभी तक शांतिपूर्ण स्थिति रही है, सभी एकजुट होकर साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बनाये रखे। किसी भी समुदाय के देवी-देवताओं या धर्म के विषय पर किसी तरह की टिप्पणी ना करें एवं वाट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर आदि पर पोस्ट न करें जिससे कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हों। सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न देकर कभी भी इस तरह के पोस्ट फारवर्ड न करें । इस तरह के पोस्ट प्राय: मंद बुद्धि या नाबालिक बालकों द्वारा किया जाता है जिसे उसका दूरगामी अंजाम का ज्ञान नही होता है और शांति व्यवस्था बिगडऩे की सम्भावना बन जाती है। अत: सोशल मीडिया का सर्तकतापूर्वक उपयोग करें और ऐसे पोस्ट को बिना पढ़े या बिना सत्यता जाने किसी को भी फार्वड ना करें।


किसी भी समाजिक रैली, धरना-प्रदर्शन के पूर्व नियमानुसार अनुमति लेवें । डी.जे. का उपयोग निर्धारित डेसिबल साउण्ड में ही करें। किसी भी तरह के आयोजन, रैली, जुलूस, धरना प्रदर्शन के पूर्व आयोजनकर्ता का नाम, पता, पद, मोबाईल नम्बर, आदि आवश्यक जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराया जाये। सभी सम्प्रदाय के अपने-अपने धर्मिक पर्व के दौरान चौक-चौराहों एवं मोहल्लों में लगाये गये तोरण-झण्डे को किसी तरह से छेडछाड न करें, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जावे। सभी सम्प्रदाय के लोग अपने-अपने धार्मिक पर्व के दौरान लगाये जाने वाले झण्डे, बैनर, पोस्टर को किसी अन्य सम्प्रदाय के पर्व को ध्यान में रखते हुए स्वयं आयोजनकर्ता सहर्ष निकालना सुनिश्चित करें, जिससे साम्प्रदायिक सद्भाव बना रहे। रैली, जुलूस, धरना प्रदर्शन, एवं अन्य गतिविधि के दौरान रूट पर यातायात व्यवस्था हेतु भीड के 10 प्रतिशत अनुपात में स्वयं सेवक रखें जो यातायात व्यवस्था में पुलिस को सहयोग करे।

शहर की गुडाखू लाईन, कामठी लाईन, सदर बाजार, सिनेमा लाईन संकीर्ण होने से यातायात की समस्या रहती है। अत: रैली-जुलूस की अनुमति लोक सुविधा को ध्यान में रखी जाकर लेवें। आयोजनकर्ता इस ओर गंभीरता से ध्यान देने को कहा गया। रेली, जुलूस, सभा के पूर्व स्थान निर्धारित करने हेतु चर्चा करने पर जोर दिया गया। सभी स्थानीय अधिकारी जैसे बिजली विभाग, डॉक्टर, एम्बूलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस कंट्रोल रूम, डायल-112, आदि को अपने मोबाईल में सेव कर के रखे और किसी भी आपात स्थिति में उनसे सीधे संपर्क करने की समझाईश दी गई। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा सर्व समाज सद्भावना बैठक में आये प्रतिनिधियों से समाज को नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशे से लोगों को मुक्त करने के लिए राजनांदगांव पुलिस द्वारा चलाये जा रहे निजात अभियान सहयोग करने को कहा गया।

26 जनवरी 2022 से नारकोटिक्स, ड्रग्स के खिलाफ निजात अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान में मुख्यरूप से तीन बिन्दु है :- 1- कड़ी पुलिस कार्यवाही 2- व्यापक जनजागरूकता 3- नशे के आदी लोगों की काउंसलिंग कर पुर्नवास में मदद शामिल है। इसके साथ ही उपस्थित सर्वधर्म के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि अवैध रूप से मादक पदार्थो की बिक्री करने वालों की जानकारी निकटतम थाना एवं पुलिस राजपत्रित अधिकारियों देवें, जिन पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाकर नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाया जा सकें । नशा मुक्ति हेतु समाज में जागरूकता फैलावें । नशे में लिप्त व्यक्तियों की जानकारी दी जावे, जिससे उनकी काउंसलिंग कर उनका ईलाज कराया जाकर उन्हें मुख्यधारा में जोडने का प्रयास राजनांदगांव पुलिस द्वारा किया जा सकें ।


scroll to top