रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर हरप्रीत सिंह भाटिया के खिलाफ विधानसभा थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। दरअसल यह मामला फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी पाने का है। केस दर्ज होने के बाद हरप्रीत सिंह भाटिया फरार हैं। विधानसभा पुलिस फरार क्रिकेटर की तलाश कर रही है। पुलिस ने अपराध क्रमांक 224/2022 धारा 420, 468, 467, 469, 470, 471 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के महालेखाकार दफ्तर की ओर से विधानसभा थाने में शिकायत की गई है। शिकायत के माध्यम से बताया गया है कि 2014 में लेखापाल पद पर भर्ती के लिए हरप्रीत सिंह भाटिया ने आवेदन दिया था। इसमें शैक्षणिक योग्यता के तहत हरप्रीत सिंह ने झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा जारी बीकॉम फाइनल ईयर की मार्कशीट लगाई थी। उन्हें इस आधार पर नौकरी भी मिल गई।
महालेखाकार विभाग की जांच के बाद अब यह मामला सामने आया है। इस संबंध में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से भी जानकारी ली गई। विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि उन्होंने हरप्रीत सिंह को मार्कशीट जारी ही नहीं की है। इसके बाद महालेखाकार विभाग ने हरप्रीत सिंह भाटिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। विधानसभा पुलिस ने हरप्रीत सिंह के खिलाफ धारा 420 धारा 468 धारा 467 धारा 469 धारा 470 और 471 के तहत केस दर्ज किया है। बता दें हरप्रीत सिंह छत्तीसगढ़ के बेहतरीन क्रिकेटरों में गिनती होती है। विधानसभा थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव मिश्रा ने बताया कि, आरोपी हरप्रीत सिंग भाटिया वर्ष 2014 में क्रिकेट संवर्ग से लेखा परिक्षक / लेखापाल पद पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था आवेदन पत्र के साथ सत्यापित दस्तावेज शैक्षणीक योग्यता का चाही गयी थी जिसकी जांच करायी गयी आरोपी का बुंदेलखण्ड विश्व विद्यालय झांसी बी कांम का अंतिम वर्ष 2014 अनु क्रमांक 74676 रिकार्ड में दर्ज नहीं है जांच कराने पर फर्जी कुटरचित होना पाया गया आरोपी का कृत्य धारा 420, 467, 468, 469, 470, 471 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।
आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेजों के सत्यप्रति प्रस्तुत करनी थी श्री हरप्रीत सिंह भाटिया ने निर्धारित प्रोफार्मा में दस्तावेज की सत्यप्रति प्रस्तुत किया था (संलग्न) सभी आवेदनों को प्रारंभिक आहतो के आधार पर दिनांक 18-19 मार्च को फिल्ड ट्रायल हेतु खिलाडियो का चयन किया गया था जिसमें श्री हरप्रीत सिंग भाटिया मूल दस्तावेजो के साथ उपस्थित हुये थे इसके उपरांत हरप्रीत सिंग भाटिया का चयन संभावित सूचि में किया गया एवं उन्होने अपना स्वीकृति पत्र भी प्रस्तुत किया था (संलग्न) कार्यालय द्वारा सभी चयनित उममीदवारो के शैक्षणिक योग्यत प्रमाण पत्र जांच हेतु प्रमाण पत्र जारी करने वाली संस्थाओ को उनकी सत्यता की पूटी हेतु प्रेषित किये गये थे।
इस तारतम्य में हरप्रीत सिंग भाटिया ने अपना स्नाततक (बी काम) बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी से प्राप्त किया था जिसकी पुष्टी हेतु इस कार्यायल से बुंदेलखण्ड यूनिवसिटी झांसी को पत्र admn./audit/ sports/F/236 III D- 39 दिनांक 08.05.2015 को पत्र पेषित किया गया था बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झासी द्वारा पत्र क्र. संदर्भ / वू.वि.8/गो/ अ आर्म/ 2015/669 दिनांक 12.05.2015 में उल्लेख किया गया कि हरप्रीत सिंग भाटिया अंतिम वर्ष 2014 अनुक्रमांक 74676 विश्व विद्यालय के गोपनीय रिकार्ड में दर्ज नहीं है संलग्न मार्ग शीट फर्जी है एवं इस विश्व विद्यालय द्वारा नहीं जारी किया गया है विश्व विद्यालय से प्राप्त जानकारी के आधार पर इस कार्यालय द्वारा सरकारी काम काज एवं फार्जी दस्तावेज पेश करने के एवज में हरप्रीत भाटिाया के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर तलाश की जा रही है। क्रिकेटर हरप्रीत भाटिया वर्तमान में छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान के साथ-साथ आईपीएल में कोलकाता नाईट राईडर्स व पुणे वरियर्स की टीम में खेल चुके हैं।