यातायात नियमो का उल्लंघन करके बचना हुआ और मुश्किल….नियमो का उल्लंघन करने वाले 14 लोगो के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी….13 लोगो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट और 1 के खिलाफ स्थायी वारंट जारी….ई चालान भेजने के बावजूद नही पटा रहे थे जुर्माना….कोर्ट में प्रकरण पेश करने के बाद कोर्ट ने जारी किए वारंट…..यातायात पुलिस रायपुर की बड़ी कार्रवाई….

breakingnew.jpg


रायपुर। यातायात पुलिस रायपुर 11 मई 2022 राजधानी रायपुर के भीतर यातायात नियमों का अनदेखा करना भारी पड़ सकता है क्योंकि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा ITMS सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उल्लंघन करता वाहन चालकों के विरुद्ध ई चालान नोटिस जारी किया जा रहा है जिसे उल्लंघनकर्ता वाहन चालक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एस एम एस, वॉइस कॉल, व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से तमिल किया जा रहा है साथ ही वाहन रजिस्टर्ड एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी इ चालान नोटिस भेजी जा रही है किंतु कुछ उल्लंघन करता वाहन चालकों द्वारा हल्के में लेते हुए जान बूझकर ई चालान जुर्माना राशि नहीं पटाई जा रही है जबकि ऐसे उल्लंघन करता वाहन चालकों को यातायात पुलिस द्वारा अनेक माध्यम से बार-बार नोटिस तमिल किया गया किंतु अब ऐसे उल्लंघन करता वाहन चालकों का प्रकरण निराकरण हेतु कोर्ट भेजने की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। जिसके तहत माननीय न्यायालय द्वारा 13 प्रकरणों में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है एवं एक प्रकरण में स्थाई वारंट जारी किया गया है उक्त प्रकरणों में 04 उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को यातायात पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है शेष उल्लंघनकर्ता का पता तलाश जारी है।

बता दें कि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा वर्ष 2019 से स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उल्लंघन करता वाहन चालकों के विरुद्ध ई चालान जारी किया जा रहा है जिसके तहत प्रमुख चौक चौराहों पर रेड लाइट वायलेशन किए जाने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने रॉन्ग साइड आवागमन करने दो पहिया में तीन सवारी बिना हेलमेट एवं स्टाफ लाइन का उल्लंघन करने पर ई चालान नोटिस जारी किया जा रहा है जिसे उल्लंघन करता वाहन चालक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस वॉइस कॉल एवं व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से तमिल किया जा रहा है जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है ऐसे उल्लंघन करता हूं कि रजिस्टर्ड पते पर स्पीड पोस्ट एवं यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उनके घर जाकर नोटिस तमिल किया जा रहा है। किंतु कुछ उल्लंघन करता वाहन चालकों द्वारा जानबूझकर e-challan नोटिस को हल्के में लेते हुए अकारण लंबित रखा गया है जिसे देखते हुए *पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल* के निर्देशन पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लंबित प्रकरणों को कोर्ट भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है जिसके परिणाम स्वरूप माननीय न्यायालय द्वारा 13 उल्लंघन करता वाहन चालकों के वृद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया साथ ही एक उल्लंघन करता के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया है जिस पर यातायात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 4 उल्लंघन करता वहां चालकों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

अपील – राजधानी रायपुर में संचालित होने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों से अपील है कि कृपया यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं उल्लंघन करने पर ई चालान जारी होगा जिसे निर्धारित समय अवधि में नहीं पटाने पर प्रकरण कोर्ट भेज दिया जाएगा जहां से माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा अत: सुविधाओं से बचने हेतु नियमों का पालन करें एवं जिन का ई चालान नोटिस जारी हो चुका है वह भी कृपया अपना इचालान तत्काल जमा करें अन्यथा माननीय न्यायालय द्वारा कभी भी गिरफ्तारी वारंट जारी की जा सकती है जिनके लिए आप स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।


scroll to top