रायपुर 12 मई 2022:- राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। एयरपोर्ट के रनवे पर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रेश होने के चलते हैलीकॉप्टर मे सवार सिनियर पायलट कैप्टन जी. के. पंडा व को – पायलट कैप्टन ए.पी.श्रीवास्तव की मौत इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर ऑफर तफरी का माहौल है। हैलीकॉप्टर टेस्टिंग पर था। छत्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है बताया जा रहा है कि, ये हादसा हैलीकॉप्टर टेस्टिंग के दौरान हुआ है। हादसे के दौरान हैलीकॉप्टर में दो पायलट सवार थे, जिसमे को- पायलेट की दर्दनाक मौत हो गई है और पायलट दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा उपचार के दौरान मौत हो गई। आठ दिन के सरगुजा दौरे के बाद ये हेलिकाप्टर 11 मई को ही रायपुर लौटा था। सीएम के विधानसभा दौरे में दो हेलिकाप्टर शामिल थे, उनमें ये हेलिकाप्टर भी शामिल था। चूकि ये काफी पुराना हो गया था, इसलिए सुरक्षा को देखते मुख्यमंत्री के लिए किराये का हेलिकाप्टर लिया गया था । और स्टेट हेलिकाप्टर में अधिकारियों का जत्था चलता था। मुख्यमंत्री के आठ दिन के दौरे में इस हेलिकाप्टर ने रायपुर के कई चक्कर भी लगाए। बलरामपुर मे गोधन न्याय योजना के तहत राशि ट्रांसफर की गई, उसके लिए यहा से सीएम के सलाहकार और कुछ विभागीय अधिकारी इसी हेलिकाप्टर रायपुर आए।
बुधवार को सीएम दौरे से वापिस लौटे तो उनके पीछे एसीएस टू सीएम सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव गृह और सिकरेट्री टू सीएम एस.भारतीदासन को लेकर बुधवार शाम करीब पौने छह बजे एयरपोर्ट पर लैंड किया था। तीनों अधिकारियों ने पायलट कैप्टन पंडा को थैंक्स किया। इसके बाद आज कोई वीआईपी उड़ान था नहीं। सो, आज शाम ट्रायल उड़ान किया जा रहा था। इसी दौरान हेलिकाप्टर क्रैश हो गया।
बताते हैं, इस हेलिकाप्टर को रमन सिंह के सरकार के दौरान तब लिया गया था, जब मैना क्रैश हो गई थी। कैप्टन पंडा उड़ीसा के रहने वाले थे। वे करीब 2010 से राज्य सरकार का हेलिकाप्टर उड़ा रहे थे। कैप्टन पंडा काफी मृदुभाषी पायलट थे।