पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात एवं हाइवे पेट्रोलिंग द्वारा लगातार आम जनता को किया जा रहा है जागरूक एवं घायलों की मदद
धमतरी । पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा एवं रक्षित निरीक्षक के.देव राजू नेतृत्व में हाईवे पेट्रोलिंग 01, 02 एवं 03 के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित प्राथमिक उपचार कर सहायता पहुंचाया जा रहा है, साथ ही आवागमन करने वाले आमजनों, वाहन चालकों को यातायात नियमों प्रति जागरूक कर रहे है।
इसी के तारतम्य में हाईवे पेट्रोलिंग 02 में तैनात आर. नितेन्द्र पाण्डेय, नैन दास बांधे एवं गोपाल राव के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम भोयना,अछोटा एवं मथुरा डीही मोंड़ के पास आवागमन करने वाले बराती गाडिय़ों को रोककर वाहन चालकों को वाहन धीरे चलाने, वाहन चालन के दौरान नशापान न करने, सावधानी पूर्वक चलने एवं तेज गति से ओव्हरटेक ना करने कि समझाईश दिया गया साथ ही सवार बरातियों को खुली वाहन में डाला में न बैठने, अंदर बैठने कि समझाईश दी गई है।
हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात कर्मचारी आर.ब्रम्हानंद कुंजाम एवं दीपक लहरे के द्वारा दौरान पेट्रोलिंग के पीकप वाहन में बराती सवार होकर डाला में बैठकर जा रहे थे जिन्हे अंदर बैठाकर यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित चलने, मालयान का उपयोग सवारी वाहन के रूप में न करने समझाईश दी गई। यातायात पुलिस आमजनों से अपील करती है की मालयान वाहन में सवारी वाहन के रूप में उपयोग न करें,तेजगति से वाहन ना चलाए, ओव्हरटेक करते,वाहन चलाते समय आवश्यक सावधानी करे, बरते ।