भिलाईनगर। भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा जनआंदोलन को लेकर लगाई गई रोक के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश भर में 16 मई को जिला मुख्यालयों में जेल भरो आंदोलन करेगी। आज इसी के संबंध में वैशाली नगर के विधायक विद्या रतन भसीन के द्वारा पार्टी के कार्यकर्ता ,पार्टी के पार्षदों और भाजपा के छाया पार्षदों की आवश्यक बैठक अपने निवास स्थान वैशाली नगर में ली ।
बैठक को संबोधित करते हुए विद्या रतन भशीन ने बताया कि भूपेश की सरकार अपने खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन से डर गई है और डर का नतीजा ही है कि कांग्रेस की सरकार के द्वारा धरना प्रदर्शन आंदोलन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। नियम कानून बनाकर जनता की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । शायद भूपेश बघेल भूल चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ना तो डरता है और ना तो डराता है। भारतीय जनता पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर सदैव लड़ते हुए आई है और लड़ती रहेगी।
उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं से अपील की कि 16 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होना है और भूपेश सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ बिगुल फूंकना है। इस बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेश भोजपुरिया, भाजपा के जिले के महामंत्री शंकर लाल देवांगन, वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद जैन, प्रवीण पांडे, अनिल मिश्रा, महेश वर्मा, भोजराज सिन्हा, संतोष मौर्य,मुकेश अग्रवाल, त्रिलोचन सिंह, राजमणि दुबे, विनोद चेलक, जी राजू, भोला साहू, स्मिता दौड़के, रमेश दादर, दीपक रावना, भोला साहू, सत्यवती जयसवाल, प्रहलाद शाह, प्रमोद सिंह सहित भाजपा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने अपने सुझाव भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष रखा।