सक्त भरोसा सक्त कार्यवाही, थाने के दूरस्थ ग्रामीण अंचल में लगाई जन चौपाल शिकायतें भी सुनी गई, डोंगरगांव पुलिस द्वारा निजात कार्यक्रम के तहत नशामुक्ति का संदेश भी दिया गया

IMG-20220513-WA0177.jpg


राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक जिला संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं.चौकी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मयंक गुर्जर थाना डोंगरगांव, निरी. राजेश साहू के नेतृत्व में आज 13 मई 2022 को थाना डोंगरगांव के ग्राम उमरवही मे जनचौपाल, चलीत थाना लगाया गया ग्राम उमरवाहि के सरपंच वरिष्ठ नागरिकगण एवं सभी ग्रामीण उपस्थित हुए कार्यक्रम दौरान थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा ग्रामीणों की समस्या सुनी गई एवं उसका निराकरण किया गया । साथी ही सामुदायिक पुलिसिंग एवं नशा उन्मूलन कार्यक्रम निजात के तहत ग्रामीणों को गांजा/ड्रग्स/सिलोशन/सीरिंज से होने वाले दुष्परिणामो से सावधान किया गया , ऑनलाईन सायबर फ्रॉड के झांसे में ना आए एवं बचने के उपायों एवं यातायात नियमों के संबंध में बताया गया । साथ ही अपराधि घटना की जानाकरी डोंगरगांव पुलिस को सूचना देने की बात कही गई ।


scroll to top