पति-पत्नी, दो बच्चों का शव घर के कमरे में मिला, व्यवसायी की परिवार सहित शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुँचे घटना स्थल पर

IOJI3.jpg


रायपुर। राजधानी रायपुर के तिल्दा से एक बड़ी खबर आ रही है। एक ही परिवार के चार लोगों को शव मिला है। मामला हत्या का है या खुदकुशी यह पुलिस जाँच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी रायपुर रेंज ओ.पी.पाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर घटना स्थल की ओर रवाना हो गये हंै। पुलिस के अनुसार मृतक छड़, सीमेंट कारोबारी है। घटना स्थल पर मृतक पति पंकज जैन का शव बेड पर मिला है वहीं उनकी पत्नी रूचि जैन का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। दो बच्चों के शव भी कमरे में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना के समय मकान का दरवाजा अंदर और बाहर दोनों तरफ से बंद था। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। घटना स्थल तिल्दा के नेवरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार कारोबारी पंकज जैन, पत्नी रूचि जैन, पुत्र बिट्टू जैन 11 साल और भयू जैन 08 वर्ष का शव मिला है।


पुलिस से मिली जानकारी केअ अनुसार मृतक का भाई जब खेत से घर लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। भाई प्रथम तल पर परिवार के साथ रहता है जबकि, मृतक का परिवार नीचे के कमरे में रहते हैं। सुबह से घर का दरवाजा न खुलने पर भाई ने भयभीत होकर खिड़की से झंाक कर देखा तो कमरे में भाई भाभी और दो बच्चों के शव पड़ा मिला। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। नेवरा थाना प्रभारी, डॉग स्क्वाड व एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। मृतक किराना व्यवसायी की तिल्दा नेवरा क्षेत्र में काफी अच्छी प्रतिष्ठा थी। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच चुके हैं।


scroll to top