निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर का लिया जायजा.. ड्यूटी से नदारद मेडिकल ऑफिसर को नोटिस देने के दिए निर्देश, स्वास्थ्य केंद्रों के औचक निरीक्षण पर पहुंच रहे हैं आयुक्त, सुविधाओं का ले रहे हैं जायजा

d.jpg


भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त प्रकाश सर्वे स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, इसी तारतम्य में आयुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर का औचक निरीक्षण किया, जब आयुक्त मेडिकल स्टाफ के उपस्थिति की जानकारी ले रहे थे तब उन्हें पता चला कि मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रीटा चाबा ड्यूटी पर नहीं पहुंची है, बिना बताए और बिना कारण के अनुपस्थित है और मरीज स्वास्थ्य सेवा के लिए इंतजार कर रहे हैं, इस पर उन्होंने मेडिकल ऑफिसर को नोटिस जारी करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं, इसी प्रकार से कुसुम अरकरे फार्मासिस्ट भी ड्यूटी पर नहीं मिली। निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया, कोविड-19 के रोकथाम के लिए छूटे हुए लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के निर्देश दिए, वहां पर पहुंचे मरीजों से भी स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा को लेकर आयुक्त ने बात की।

स्वास्थ्य केंद्र के आवक-जावक केंद्र के रजिस्टर का निरीक्षण किया, उन्होंने अस्पताल में निरंतर साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए तथा पेयजल व्यवस्था का भी जायजा लिया। आयुक्त ने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए चिकित्सकों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि समीपस्थ मोहल्ले एवं वार्ड क्षेत्रों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा केंद्र वरदान है, किसी भी प्रकार की स्वास्थ्यगत समस्या होने पर सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओर लोग आते हैं, छोटे-मोटे चोट और सामान्य बीमारियों के लिए समीपस्थ मोहल्ले वासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचते हैं, गरीब एवं मध्यम वर्गीय तबके के लोग भी ज्यादातर शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का रुख करते हैं। ऐसे में उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलना बेहद आवश्यक है।


scroll to top